इस दिन से शुरू होगा हरियाणा विधानसभा का शीतकालीन सत्र, मुख्यमंत्री सैनी पेश करेंगे अंतरिम बजट

चंडीगढ़ | अगले महीने 8 नवंबर से हरियाणा विधानसभा का शीतकालीन सत्र आयोजित किया जा सकता है. 3 दिन तक चलने वाले इस सत्र की शुरुआत राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय के अभिभाषण से होगी. 9 नवंबर और 10 नवंबर को शनिवार और रविवार होने के कारण विधानसभा में 2 दिन का अवकाश रहेगा. उसके बाद 11 और 12 नवंबर से फिर से सत्र की बैठकों का आयोजन हो सकता है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में पुलिसकर्मियों की बदल जाएगी यूनिफॉर्म, जानें अब क्या होगा नया ड्रेस कोड

Vidhansabha CM

मुख्यमंत्री सैनी पेश करेंगे अंतरिम बजट

वित्त मंत्री के तौर पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ही अंतरिम बजट पेश करेंगे. विधानसभा चुनावों में जीत हासिल करने के बाद एक और जहाँ भारतीय जनता पार्टी उत्साहित दिख रही है, वहीं कांग्रेस पार्टी अभी भी पशोपेश की स्थिति में नजर आ रही है. यही वजह है कि अभी तक कांग्रेस विधायक दल के नेता का चुनाव भी नहीं हो पाया है.

यह भी पढ़े -  सालासर बालाजी मंदिर में दिवाली पूजा और अन्नकूट प्रसाद वितरण की तारीखों की घोषणा, यहाँ जानें तिथियां

हुड्डा बन सकते हैं विपक्ष के नेता

कांग्रेस के 37 विधायकों में से 33 पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा खेमे के माने जा रहे हैं. यही कारण है कि अब की बार भी पूर्व मुख्यमंत्री हुड्डा को विपक्ष का नेता बनाया जा सकता है. अगर किन्ही कारणों से ऐसा नहीं होता है तो थानेसर के विधायक और पूर्व स्पीकर अशोक अरोड़ा यह दायित्व निभा सकते हैं. वहीं कांग्रेस विधायक बीबी बत्रा या आफताब अहमद को मुख्य सचेतक की जिम्मेदारी दी जा सकती है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit