रेवाड़ी | उत्तर रेलवे के सराय रोहिल्ला- रेवाड़ी (हरियाणा) खंड के पालम- बिजवासन स्टेशनों के बीच बिजली और ट्रैफिक ब्लॉक लिया जा रहा है. जिसके कारण 16 और 18 अप्रैल को सुबह साढ़े 9 बजे से शाम साढ़े 7 बजे तक यानी 10 घंटे तक ट्रेन सेवाएं प्रभावित रहेंगी. शुक्रवार को रेलवे की ओर से रद्द और आंशिक रूप से रद्द की गई ट्रेनों की सूची जारी की गई. इसके अलावा, 20 से ज्यादा ट्रेनों को डायवर्ट रूट से चलाया जाएगा.
रद्द होने वाली ट्रेनों में ट्रेन संख्या 22985 उदयपुर- दिल्ली सराय रोहिल्ला 15 अप्रैल को रद्द रहेगी. 22986 दिल्ली सराय रोहिल्ला- उदयपुर 16 अप्रैल, 12985, 86 जयपुर- दिल्ली सराय रोहिल्ला 16 और 18 अप्रैल, 04433 दिल्ली- रेवाड़ी, 04434, 04470 दिल्ली- रेवाड़ी है.
रद्द ट्रेनों की सूची देखें
इसके अलावा, 04500 रेवाड़ी- दिल्ली 04283, दिल्ली- रेवाड़ी, 04285 दिल्ली- रेवाड़ी, 04990 रेवाड़ी- दिल्ली, 04989 दिल्ली- रेवाड़ी 16 व 18 अप्रैल को रद्द रहेंगी जबकि ट्रेन संख्या 04499 दिल्ली- रेवाड़ी 15 व 17, 04351, 52 दिल्ली- हिसार, 04368 हिसार- रेवाड़ी, 04367 रेवाड़ी- हिसार और 04469 रेवाड़ी- दिल्ली 16 व 18 को रद्द रहेगी. 04029 श्रीगंगानगर- दिल्ली 17 और 19 तारीख को रद्द रहेगी.
बंदे भारत भी रहेगी रद्द
इन ट्रेनों के रद्द होने के अलावा हाल ही में पीएम मोदी द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना की गई वंदे भारत एक्सप्रेस भी रद्द रहेगी. बंदे भारत ट्रेन अजमेर से गुरुग्राम आएगी. यहां से उसे बिना दिल्ली जाए अजमेर वापस भेज दिया जाएगा.
यहां पढ़ें रद्द ट्रेनों की सूची
- पैसेंजर ट्रेन 04499 और 04351, 15 अप्रैल को नहीं चलेंगी.
- पैसेंजर ट्रेन संख्या 04433, 04434, 04470, 04500, 04283, 04469, 04285, 04352 भी 16 अप्रैल को रद्द रहेंगी.
- पैसेंजर ट्रेनें 04499 और 04351,17 अप्रैल को रद्द रहेंगी.
- पैसेंजर ट्रेन नंबर 04433, 04434, 04041, 04042, 04470, 04500, 04283, 04901, 04902, 04469, 04029, 04030, 04285 और 04352 18 अप्रैल को रद्द रहेंगी.
- राजस्थान से आने वाली हमसफर 22985 ट्रेन 15 व 16 अप्रैल को रद्द रहेगी.
- जयपुर सराय रोहिल्ला डबल डेकर ट्रेन 12985 और 12986,16 अप्रैल और 18 अप्रैल को रद्द रहेंगी.