हरियाणा में तीन दिन तक रद्द रहेगी 2 एक्सप्रेस ट्रेनें, जयपुर जाने वाली ट्रेन की संचालन अवधि में विस्तार का तोहफा

रेवाड़ी | हरियाणा में रेलयात्रियों (Indian Railways) के लिए एक जरूरी खबर सामने आई है. उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि तकनीकी कार्य के चलते 16 सितंबर यानि आज से 18 सितंबर तक रद्द रहेगी. वहीं, अजमेर- अमृतसर के बीच सफर करने वाली दो ट्रेनों को 5 दिसंबर से रद्द करने का फैसला लिया गया है. इसके अलावा, भिवानी से जयपुर के बीच दौड़ने वाली स्पेशल ट्रेन की संचालन अवधि में विस्तार किया गया है. ये सभी ट्रेनें वाया रेवाड़ी होकर सफर करती है.

यह भी पढ़े -  Train Cancel: हरियाणा से होकर गुजरने वाली 2 ट्रेनें रहेगी रद्द, 3 रेगुलेट और 1 ट्रेन के रूट में बदलाव

Train Railways

रद्द ट्रेनों की सूची

कैप्टन शशि किरण ने बताया कि ट्रेन नंबर 19411, साबरमती- दौलतपुर चौक ट्रेन 18 सितंबर तक साबरमती से रवाना होकर नंगल डैम तक सफर करेगी. वहीं, ट्रेन नंबर 19412, दौलतपुर चौक- साबरमती ट्रेन 16-19 सितंबर तक दौलतपुर चौक से रवाना होकर नंगल डैम तक संचालित होगी.

भिवानी- जयपुर ट्रेन

वहीं, त्यौहारी सीजन पर अतिरिक्त भीड़भाड़ को देखते हुए रेलवे ने भिवानी- जयपुर- भिवानी स्पेशल ट्रेन की संचालन अवधि में विस्तार कर दिया है. ट्रेन नंबर 09734/ 33 भिवानी- जयपुर- भिवानी प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा की संचालन अवधि में 16 से 30 सितंबर तक (15 ट्रिप) विस्तार किया गया है. साथ ही, इस ट्रेन का मावंडा स्टेशन पर अतिरिक्त ठहराव किया जाएगा.

यह भी पढ़े -  हरियाणा की सीमा में NH-48 पर बनेगा एक और नया फुट ओवरब्रिज, हजारों लोगों को मिलेगी राहत

अजमेर- अमृतसर ट्रेन रहेगी रद्द

भारतीय रेलवे ने आगामी कोहरे के मौसम में अजमेर- अमृतसर के बीच वाया रेवाड़ी होकर चलने वाली 2 ट्रेनों को 5 दिसंबर से रद्द करने का फैसला लिया है. कैप्टन शशि किरण ने बताया कि कोहरे की अधिकता वाले क्षेत्रों की निम्नांकित रेल सेवाओं ट्रेन नंबर 19611, अजमेर- अमृतसर द्वि- साप्ताहिक (गुरु, शनि) रेलसेवा 5, 7, 12, 14, 19, 21, 26, 28 दिसंबर तथा 2, 4, 9, 11, 16, 18, 23, 25, 30 जनवरी 2025 और 1, 6, 8, 13, 15, 20, 22 व 27 फरवरी 2025 को (25 ट्रिप) रद्द रहेगी.

यह भी पढ़े -  Train Cancel: हरियाणा से होकर गुजरने वाली 2 ट्रेनें रहेगी रद्द, 3 रेगुलेट और 1 ट्रेन के रूट में बदलाव

वहीं, ट्रेन नंबर 19614, अमृतसर- अजमेर द्वि- साप्ताहिक (शुक्र व रवि) रेलसेवा 6, 8, 13, 15, 20, 22, 27, 29 दिसंबर तथा 3, 5, 10, 12, 17, 19, 24, 26, 31 जनवरी 2025 और 2, 7, 9, 14, 16, 21, 23 व 28 फरवरी 2025 को (25 ट्रिप) तक रद्द रहेगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit