त्योहारी सीजन पर हरियाणा में संचालित होगी 25 स्पेशल ट्रेनें, यहां देखें पूरी लिस्ट

रेवाड़ी | त्योहारी सीजन पर रेलयात्रियों को बेहतर यातायात सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से भारतीय रेलवे (Indian Railways) निरंतर प्रयासरत हैं. इसी कड़ी में दिवाली और छठ पर्व पर अतिरिक्त भीड़- भाड़ को देखते हुए उत्तर- पश्चिम रेलवे की ओर से कई स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है. उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि 2 नवंबर यानि आज शनिवार को ये ट्रेनें संचालित होगी.

यह भी पढ़े -  Train Cancel: हरियाणा से होकर गुजरने वाली 2 ट्रेनें रहेगी रद्द, 3 रेगुलेट और 1 ट्रेन के रूट में बदलाव

Indian Railway

स्पेशल ट्रेनों की सूची

कैप्टन शशि किरण ने बताया कि ट्रेन नंबर 04715 बीकानेर- शिर्डी साईंनगर स्पेशल 12.10 बजे, ⁠04717 हिसार- तिरुपति स्पेशल 14.10 बजे, ⁠04823 जोधपुर- मऊ स्पेशल 17.30 बजे, ⁠09657 दौरई (अजमेर)- बढ़नी स्पेशल 15.00 बजे, 09653 अजमेर- बांद्रा टर्मिनस स्पेशल 17.50 बजे, ⁠05098 दौरई (अजमेर)- टनकपुर स्पेशल 16.05 बजे, 06588 भगत की कोठी (जोधपुर)- एसएमवीटी बंगलूरू स्पेशल 05.00 बजे, 09721 जयपुर-उदयपुर स्पेशल 06.15 बजे, 09722 उदयपुर-जयपुर स्पेशल 15.05 बजे, 04705 श्रीगंगानगर-जयपुर स्पेशल 23.45 बजे, 04706 जयपुर- श्रीगंगानगर स्पेशल 13.05 बजे, 04801 जयपुर- सीकर स्पेशल 07.30 बजे, 04802 जयपुर- सीकर स्पेशल 19.25 बजे, 09635 जयपुर- रेवाड़ी स्पेशल 09.10 बजे और 09636 रेवाड़ी- जयपुर स्पेशल 15.05 बजे रवाना होगी.

यह भी पढ़े -  Train Cancel: हरियाणा से होकर गुजरने वाली 2 ट्रेनें रहेगी रद्द, 3 रेगुलेट और 1 ट्रेन के रूट में बदलाव

इसी प्रकार, ट्रेन नंबर 04853, सीकर- लोहारू स्पेशल 20.50 बजे, 04854 लोहारू- सीकर स्पेशल 04.20 बजे, 09639 मदार (अजमेर)- रोहतक स्पेशल 04.30 बजे, 09640 रोहतक- मदार (अजमेर) स्पेशल 13.20 बजे, 04879 बाड़मेर- मुनाबाव स्पेशल 17.15 बजे, 04880 मुनाबाव- बाड़मेर स्पेशल 06.00 बजे, 09637, रेवाड़ी- रींगस स्पेशल 11.40 बजे, 09638 रींगस- रेवाड़ी स्पेशल 15.00 बजे, 09733 भिवानी- जयपुर स्पेशल 07.00 बजे और 09734 जयपुर- भिवानी स्पेशल 16.05 बजे रवाना होगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit