त्योहारी सीजन में रेवाड़ी से चलाई जा रहीं 56 स्पेशल ट्रेनें, यात्रियों को मिलेगी राहत

रेवाड़ी | कल से अक्टूबर महीने की शुरुआत होने वाली है. अक्टूबर महीना त्योहारों का महीना होने वाला है. इसमें दुर्गा पूजा, दशहरा, दिवाली जैसे विभिन्न त्योहार आने वाले हैं. ऐसे में हरियाणा के रेवाड़ी में दुर्गा पूजा, दीपावली और छठ पूजा के अवसर पर ट्रेनों में भारी भीड़ को देखते हुए उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा 56 विशेष ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है. वहीं, अक्तूबर महीने में 112 ट्रेनों में विभिन्न श्रेणियों के 115 डिब्बे लगाए जाएंगे. इससे लोग त्योहारों पर आसानी से घर जा पाएंगे और उन्हें कोई भी समस्या नहीं होगी.

Train Railways

चलाई जा रही स्पेशल ट्रेनें

आने वाले त्योहारों को ध्यान में रखते हुए 56 विशेष ट्रेने चलाई जा रही हैं, जिससे यात्रियों को राहत दी गई है. अक्टूबर में 112 ट्रेनों में 115 डिब्बे लगाए जाएंगे. ये ट्रेनें बांद्रा टर्मिनस, रांची, आसनसोल, हावड़ा, टनकपुर, गोरखपुर, पटना, महू, सोलापुर, हरिद्वार, दौंड, संतरागांछी, डिब्रूगढ़, श्री माता वैष्णो देवी कटरा, तिरुपति, काचीगुड़ा, हैदराबाद, गौहाटी, कोयम्बटूर इत्यादि शहरों के लिए संचालित की जा रही है. उत्तर पश्चिम रेलवे यात्री भार की समीक्षा कर रही है. जिस रास्ते पर विशेष ट्रेनों की आवश्यकता होगी, उनका संचालन किया जाएगा.

यह भी पढ़े -  हरियाणा की सीमा में NH-48 पर बनेगा एक और नया फुट ओवरब्रिज, हजारों लोगों को मिलेगी राहत

नहीं मिल पाता टिकट

हर साल दुर्गा पूजा, दीपावली और छठ पूजा पर पर बड़ी संख्या में लोग उत्तर प्रदेश, बिहार और पश्चिम बंगाल जाते हैं. हर साल त्योहार पर यात्रियों की भीड़ के चलते ट्रेनों में 2- 3 महीने पहले से लोगों को टिकट नहीं मिल पाता है. इसी को देखते हुए रेलवे इस साल भी त्योहारों पर विशेष ट्रेनों को संचालित कर रहा है. रेलवे की तरफ से पूरी कोशिश की जा रही है कि त्योहार पर यात्रियों का सफर सुगम व आरामदायक हो. इसके लिए हाई लेवल पर लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है. संबंधित अधिकारियों को इस बारे में दिशानिर्देश दिए जा रहे हैं.

यह भी पढ़े -  खुशखबरी: कश्मीर को सीधे दिल्ली से जोड़ेगी वंदे भारत ट्रेन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे उद्घाटन

 दिवाली तक 100  के पार हो चुका है वेटिंग

ट्रेनों में दीपावली तक वेटिंग 100 के पार हो चुका है. रेवाड़ी से लखनऊ के लिए बुधवार को संचालित कामाख्या एक्सप्रेस में वेटिंग 75, शुक्रवार को संचालित वाराणसी वीकली एक्सप्रेस में 36, शनिवार को संचालित न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस में 114, वीरवार को संचालित हावड़ा वीकली एसएफ एक्सप्रेस में 79, सोमवार, मंगलवार व वीरवार को संचालित किशनगंज गरीब नवाज एक्सप्रेस में 95 तक वेटिंग है. शुक्रवार व शनिवार को संचालित मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस में लंबी वेटिंग देखी जा रही है. मंगलवार को संचालित सुल्तानपुर एसएफ एक्सप्रेस में 20 तक की वेटिंग है. इन सभी ट्रेनों में दीपावली तक स्लीपर से लेकर एसी तक कंफर्म सीट उपलब्ध नहीं है.

यह भी पढ़े -  Train Cancel: हरियाणा से होकर गुजरने वाली 2 ट्रेनें रहेगी रद्द, 3 रेगुलेट और 1 ट्रेन के रूट में बदलाव

रेवाड़ी से प्रयागराज जंक्शन के लिए रविवार व गुरुवार को संचालित हावड़ा एसएफ एक्सप्रेस में 98, बुधवार को अयोध्या कैंट तक चलने वाली कामाख्या एक्सप्रेस में 75, सोमवार, मंगलवार व वीरवार को संचालित किशनगंज गरीब नवाज एक्सप्रेस ट्रेन में 94 तक वेटिंग है। रेवाड़ी से कानपुर सेंट्रल के लिए रविवार व गुरुवार को संचालित ट्रेन हावड़ा एसएफ एक्सप्रेस में 99, रेवाड़ी से पटना जंक्शन के लिए बुधवार को संचालित कामाख्या एक्सप्रेस में 75 वेटिंग चल रही है.

रेवाड़ी से कटिहार जंक्शन के लिए 3 ट्रेन बुधवार को संचालित कामाख्या एक्सप्रेस में 74 तक की वेटिंग, शनिवार को संचालित न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस में 114 तक की वेटिंग और सोमवार मंगलवार व वीरवार को संचालित किशनगंज गरीब नवाज एक्सप्रेस में दिवाली तक 95 तक की वेटिंग चल रही है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit