रेवाड़ी | आपने अक्सर सुना होगा की पढ़ाई की कोई उम्र नहीं होती. इसी कथन को आज राम अवतार में साबित कर दिखाया है. 64 साल के राम अवतार एकलव्य को पढ़ाई का इतना शौक है कि उन्होंने 17 विषयों में पोस्टग्रेजुएशन किया है.अब उन्होंने चौथी बार UGC नेट परीक्षा पास की है. राम अवतार एकलव्य (Ram Avatar Ekalavya) हरियाणा के रेवाड़ी सेक्टर- 4 के रहने वाले हैं.
आईजीयू मीरपुर में की पढ़ाई
राम अवतार ने पहले ही आईजीयू मीरपुर रेवाड़ी में तीन विषयों में राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण कर ली थी. सेवानिवृत्ति के बाद उन्होंने अंग्रेजी साहित्य और लोक प्रशासन में नेट जेआरएफ परीक्षा उत्तीर्ण की है. इससे पहले 2023 में भी उन्होंने तीसरी बार नेट परीक्षा पास की थी. अब राजनीति विज्ञान में डिस्टिंक्शन के साथ चौथा नेट पास कर लिया है.
64 साल के इस छात्र राम अवतार ने एक मिसाल कायम की है. वह चार साल पहले सरकारी नौकरी से सेवानिवृत्त हुए थे. इसके बाद, उन्होंने अपनी पढ़ाई जारी रखी और 64 साल की उम्र में अब उन्होंने चौथी बार यूजीसी नेट परीक्षा पास की है. उनके इस कथन से यह तो तय है कि शिक्षा सीखने के लिए कोई उम्र सीमा नहीं होती.
17 विषयों में ली है डिग्री
राम अवतार ने 17 विषयों में स्नातकोत्तर की डिग्री भी हासिल की है. अंग्रेजी में एमए, एमफिल और नेट उत्तीर्ण. उन्हें जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय, जोधपुर द्वारा लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से भी सम्मानित किया गया है. सामाजिक कार्यकर्ता राम अवतार एकलव्य ने कहा है कि लगन, मेहनत और लगन से कोई भी मुकाम हासिल किया जा सकता है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!