रेवाड़ी, Rewari News | हरियाणा रोडवेज के रेवाड़ी बस डिपो में लंबे इंतजार के बाद गुरुवार को 65 ई- टिकटिंग मशीन आ चुकी हैं. अब शुक्रवार से परिचालकों को इन मशीनों को चलाना सिखाया जाएगा. इन ई- टिकटिंग मशीनों के मिलने से परिचालकों को ड्यूटी के दौरान टिकटों पर पंच करने से राहत मिलेगी और यात्रियों को भी इन मशीनों द्वारा बनाया हुआ टिकट मिल सकेगा. बता दें कि जिले को कुल 180 ई- टिकटिंग मशीन मिलनी हैं, जिनमें से फिलहाल 65 ही मिल सकी हैं. अभी डिपो को 115 ई- टिकटिंग मशीनों के लिए और लंबा इंतजार करना पड़ेगा. हालांकि, अधिकारियों का दावा है अगले महीने तक मिल जाएंगी.
बस डिपो से पिछले दिनों चार कर्मचारियों को ई- टिकटिंग मशीन चलाने की ट्रेनिंग लेने के लिए चंडीगढ़ भेजा गया था जो कापी दिन पहले ही आ चुके हैं. अब शुक्रवार से वे चारों कर्मचारी अन्य परिचालकों को ई- टिकटिंग मशीन चलाने का प्रशिक्षण देंगे. प्रशिक्षण में परिचालकों को टिकट निकालने, लॉकेशन के आधार पर मशीन कैसे काम करेगी, कहां का कितना टिकट होगा. इसके अलावा, मशीन चलाने के अन्य नियमों के बारे में बताया जाएगा. अधिकारियों ने बताया कि यह ट्रेनिंग लगातार तीन-चार दिन तक चलेगी. जिसके बाद, रूट पर मशीनों का इस्तेमाल शुरु कर दिया जाएगा.
ई- टिकटिंग से आएगी पारदर्शिता
इन ई- टिकटिंग मशीनों के मिलने से खुल्ले पैसे का झंझट खत्म होगा. अब यात्री नकद के साथ ई- वालेट, डेबिट या क्रेडिट कार्ड से भी टिकट का भुगतान कर सकेंगे. इन ई- टिकटिंग मशीनों के आने से अब न यात्री गड़बड़ी कर सकेंगे और न परिचालक कर सकेंगे क्योंकि मशीनों द्वारा दिए जाने वाले टिकट पर टिकट का मूल्य, रूट, बस नंबर व यात्रा की लॉकेशन भी दर्ज होगी यानी जहां से बस में चढ़ेगा, जहां उतरेगा सब टिकट में दर्ज होगा. इसलिए इस व्य़वस्था से पारदर्शिता आएगी.
परिचालकों को उपलब्ध कराई जाएगी ट्रेनिंग के लिए वीडियो
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!चंडीगढ़ से ट्रेनिंग लेने वाले चार मास्टर ट्रेनर्स सभी परिचालकों को ट्रेनिंग देंगे. इसके अलावा, परिचालकों के फोन में ट्रेनिंग की एक वीडियो भी भेजी जाएगी, जिसे देखकर वे ई- टिकटिंग मशीन चलाना सीख सकते हैं- अनिल यादव, मुख्य निरीक्षक डिपो, रेवाड़ी