रेवाड़ी | कहते हैं इस दुनिया में एक औलाद के लिए उसके मां-पिता की खुशियों से बढ़कर कुछ भी नहीं होता है. अपने मां-बाप को चांद तारों के सपने तो हर कोई दिखाता है लेकिन रेवाड़ी जिले के एक बेटे ने इस बात को सच साबित कर दिया है. चांद यानि चंद्रमा का सम्पर्क इंसान की भावनाओं से भी जुड़ा हुआ होता है. ऐसी ही भावनाएं लंदन में रह रहे इस बेटे ने अपने मां-बाप के लिए प्रकट की है.
रेवाड़ी जिले के खुशहाल सैनी नाम के इस शख्स ने अपने माता-पिता के नाम चांद पर प्लॉट खरीदा और उन्हें गिफ्ट दिया. खुशहाल फिलहाल लंदन में नौकरी करता है और उसने प्लॉट से संबंधित दस्तावेज डाक के जरिए अपने घर भेजा है. जैसे ही यह डाक घर पहुंचे तो प्लॉट के दस्तावेजों को देखकर माता पिता की खुशियों का ठिकाना नहीं रहा. उनकी आंखों से खुशी के आंसू झलकने लगे.
खुशहाल सैनी ने एक संदेश भी भेजा है कि ‘पापा मेरी हर ख्वाहिश आपने पूरी की, आपने कभी किसी चीज की कमी महसूस नहीं होने दी. अब आपके लिए चांद पर प्लॉट (Land On Moon) खरीदा है, तोहफे को स्वीकार कीजिए. खुशहाल सैनी ने लंदन से डाक भेजने के बाद घर पर फोन कर कहा कि एक डाक घर पर आएगा उसे संभाल कर रखना’. इसके बाद पिता ने डाक प्राप्त करते हुए इसे पढ़ा लेकिन उसे कुछ समझ नहीं आया.
खुशहाल के पिता सुरजभान सैनी ने बताया कि उन्होंने वो डाक अपने छोटे बेटे से पढ़वाई तो उसने बताया कि बड़े भाई ने चांद पर जमीन खरीदकर पिता को तोहफा दिया है. पहले तो परिवार के लोगों की विश्वास ही नहीं हुआ कि चांद पर जमीन लेना भी संभव है. इसके बाद काफी अच्छे से पेपर्स पढ़ें तब जाकर यकीन हुआ कि वाकई खुशहाल सैनी ने चांद पर प्लॉट खरीदा है. पिता ने कहा कि उनके बेटे ने ऐसा तोहफा दिया है जिसकी खुशी शब्दों में बयां नहीं की जा सकती है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!