बालाजी जातें समय हुआ हादसा, महिला सहित तीन की मौत

रेवाड़ी । मेहंदीपुर बालाजी मंदिर में दर्शन करने जा रहे रेवाड़ी जिले के लोगों की गाड़ी हादसे का शिकार हो गई. हादसा शुक्रवार रात राजस्थान के कस्बा किशनगढ़ बास के नजदीक बम्बोरा घाटी में हुआं. हादसे में रेवाड़ी निवासी एक महिला और युवक सहित तीन लोगों की मौत हो गई. इस हादसे में दो लोग घायल हुए हैं जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा की सीमा में NH-48 पर बनेगा एक और नया फुट ओवरब्रिज, हजारों लोगों को मिलेगी राहत

Accident

पुलिस ने बताया कि रेवाड़ी के गांव जाटूसाना निवासी विनोद व मंजू,कोसली निवासी कपिल और शादीपुर निवासी आशीष इको कार में सवार होकर मेहंदीपुर बालाजी मंदिर में दर्शन करने जा रहे थे. बम्बोरा घाटी के पास उनकी कार का एक्सीडेंट हो गया. कार में सवार आशीष व मंजू की मौत हो गई जबकि कपिल व विनोद गंभीर रूप से घायल हुए हैं. गांव चोर बसई निवासी रसीद भी इस कार की चपेट में आ गया जिससे उसकी भी मौत हो गई. दोनों घायलों को उपचार के लिए अलवर के एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

यह भी पढ़े -  Train Cancel: हरियाणा से होकर गुजरने वाली 2 ट्रेनें रहेगी रद्द, 3 रेगुलेट और 1 ट्रेन के रूट में बदलाव

गांव में हुआ अंतिम संस्कार

गांव शादीपुर निवासी आशीष गुड़ियानी में शादीपुर मोड़ पर हलवाई की दुकान चलाते थे. शुक्रवार की रात को वह अन्य लोगों के साथ मेहंदीपुर बालाजी मंदिर जाने के लिए रवाना हुए थे.रात को करीब 2 बजे परिजनों को हादसे की सूचना मिली. राजस्थान पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिए.शनिवार को दोनों का उनके गांव में अंतिम संस्कार किया गया.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit