रेवाड़ी । रेवाड़ी जिला प्रशासन द्वारा अहम फैसला लिया गया है. बता दें कि इस फैसले के तहत डीसी यशेंद्र सिंह ने एसपी सहित संबंधित पुलिस अधिकारियों, व्यापारिक संगठन प्रतिनिधियों व स्वास्थ्य संगठनो के साथ मिलकर स्वास्थ्य सुरक्षा के तहत वन वे ट्रैफिक को बंद करने का फैसला लिया गया है.
रेवाड़ी जिला प्रशासन ने लिया अहम फैसला
कोरोना की थर्डवेव को ध्यान में रखते हुए रेवाड़ी सर्कुलर रोड पर चल रहे वन वे ट्रैफिक को शासन द्वारा बंद किया गया है. अब से सर्कुलर रोड पर टू वे ट्रैफिक नियमित तौर पर चलेगा. कोरोना महामारी की वजह से भयंकर स्थिति बनी हुई है, इसी को देखते हुए आपत्कालीन स्थिति में किसी को परेशानी नहीं आने दी जाएगी. डीसी यशेंद्र सिंह द्वारा निर्देश जारी किए गए कि पुलिस सर्कुलर रोड के हर चौक पर यातायात नियमों की अवेहलना करने वालों पर नजर रखेगी . अब सर्कुलर रोड पर टू वे ट्रैफिक नियमित तौर पर चलेगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!