हरियाणा के रेवाड़ी में अग्निवीर सेना भर्ती आज से शुरू, यहां देखें पूरा शेड्यूल

रेवाड़ी | सेना में भर्ती होने के इच्छुक युवाओं के लिए अच्छी खबर है. रेवाड़ी के राव तुलाराम स्टेडियम में सोमवार यानी आज से चार जिलों के युवाओं के लिए मिशन अग्निवीर के तहत सेना भर्ती रैली आयोजित होगी, जो 17 दिसंबर तक चलेगी. युवाओं को फिजिकल प्रकिया के तहत 1600 मीटर दौड़ लगानी होगी और कम से कम 6 और अधिकतम 10 चिनअप करने होंगे. 9 फीट गढ्ढे को पार करना होगा और जिग- जैग बैलेंस दिखाना होगा.

Agneepath scheme

सेना भर्ती कार्यालय चरखी दादरी के निदेशक कर्नल आनंद साकले ने बताया कि 4 दिसंबर को सतनाली, महेंद्रगढ़ व नारनौल तहसील के युवा रैली में शामिल होंगे. इसी प्रकार मंगलवार 5 दिसंबर को अटेली व नांगल चौधरी तहसील, बुधवार 6 दिसंबर को चरखी दादरी, कनीना, बाढड़ा, बौंदकलां तहसील के युवा शामिल होंगे.

यह भी पढ़े -  हरियाणा से पंजाब- दिल्ली- राजस्थान जाने वाली 46 स्पेशल ट्रेनों के बदले गए नंबर, फटाफट चेक करें पूरी लिस्ट

वहीं, गुरुवार 7 दिसंबर को तोशाम, सिवानी, दादरी, बाढड़ा व बहल तहसील के युवा, शुक्रवार 8 दिसंबर को भिवानी व लौहारू के युवा, शनिवार 9 दिसंबर को बवानी खेड़ा, कोसली व बावल के युवा और सोमवार 11 दिसंबर को रेवाड़ी तहसील के युवा भर्ती रैली में भाग ले सकेंगे.

उन्होंने बताया कि मंगलवार 12 दिसंबर को अग्निवीर क्लर्क/ स्टोर कीपर चरखी दादरी और भिवानी जिले की सभी तहसीलों के युवा शामिल होंगे. इसी प्रकार बुधवार 13 दिसंबर को अग्निवीर क्लर्क/ स्टोर की महेंद्रगढ़ व रेवाड़ी जिले की सभी तहसीलों के युवा, गुरुवार 14 दिसंबर को अग्निवीर टेक्निकल/ अग्निवीर ट्रेड्समैन 8वीं और 10वीं महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, चरखी दादरी, भिवानी जिले की सभी तहसीलों के युवा तथा शनिवार 16 दिसंबर को हवलदार सर्वे ऑटो कार्टो अंबाला जोन सम्मिलित होंगे.

यह भी पढ़े -  हरियाणा से पंजाब- दिल्ली- राजस्थान जाने वाली 46 स्पेशल ट्रेनों के बदले गए नंबर, फटाफट चेक करें पूरी लिस्ट

साथ लाने होंगे ये डाक्यूमेंट्स

कर्नल आनंद साकले ने बताया है कि उम्मीदवार अग्निवीर जनरल ड्यूटी, अग्निवीर ट्रेड्समैन 10वीं की मार्कशीट साथ में लेकर आएं और अग्निवीर सीएलके/ एसकेटी और अग्निवीर टेक्निकल 10वीं और 12वीं की मार्कशीट लेकर आएं. वहीं, मूल निवास स्थाई प्रमाणपत्र, जाति प्रमाणपत्र, चरित्र प्रमाणपत्र केवल नायब तहसीलदार/ तहसीलदार द्वारा ऑनलाइन जारी किया हुआ होना चाहिए.

साथ में उम्मीदवारों को एफिडेविट (भर्ती नोटिफिकेशन के अनुसार), 20 रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो और अविवाहित होने का प्रमाण पत्र लाना होगा. जिन उम्मीदवारों के पास टेक्निकल शिक्षा प्रमाण पत्र, एनसीसी और वैध खेलकूद प्रमाण पत्र हो तो उसे अपने साथ जरूर लेकर आएं. जिन उम्मीदवारों के पिता सेवानिवृत्त या सेवारत हैं, वे उम्मीदवार ‘रिलेशनशिप सर्टिफिकेट’ साथ लेकर भर्ती के लिए आएं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit