हरियाणा के रास्ते गुजरने वाली अजमेर- जम्मूतवी आज देरी से चलेगी, इन ट्रेनों में बढ़ाई गई डिब्बों की संख्या

रेवाड़ी | रेलयात्रियों के लिए एक जरूरी खबर सामने आई है. लिंक रैंक में देरी के चलते हरियाणा के रेवाड़ी से संचालित होने वाली अजमेर- जम्मूतवी सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन 22 मार्च यानि आज अजमेर से करीब 7 घंटे की देरी से चलेगी. ट्रेन नंबर 12413, अजमेर- जम्मूतवी ट्रेन अपने निर्धारित समय 14:15 के बजाय 21:00 बजे प्रस्थान करेगी.

Indian Railway

वहीं, होली पर्व पर अतिरिक्त यात्रीभार को देखते हुए भारतीय रेलवे ने बीकानेर- दिल्ली सराय और दिल्ली सराय- उदयपुर सिटी में अस्थाई तौर पर डिब्बों की संख्या बढ़ा दी है. ये दोनों ट्रेनों भी हरियाणा के रेवाड़ी रेलवे स्टेशन से होकर गुजरती है.

यह भी पढ़े -  Train Cancel: हरियाणा से होकर गुजरने वाली 2 ट्रेनें रहेगी रद्द, 3 रेगुलेट और 1 ट्रेन के रूट में बदलाव

इन ट्रेनों में बढ़ाई डिब्बों की संख्या

  • ट्रेन नंबर 22471/ 22472, बीकानेर- दिल्ली सराय- बीकानेर ट्रेन में बीकानेर से 22 से 31 मार्च तक तथा दिल्ली सराय से 24 मार्च से 2 अप्रैल तक 2 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बों की अस्थाई बढ़ोतरी की गई है.
  • ट्रेन नंबर 20473/ 20474, दिल्ली सराय- उदयपुर सिटी- दिल्ली सराय ट्रेन में दिल्ली सराय से 22 से 31 मार्च तक तथा उदयपुर सिटी से 23 मार्च से 1 अप्रैल तक 2 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बों की अस्थाई बढ़ोतरी की गई है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit