रेवाड़ी । हरियाणा प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन की बैठक शनिवार को कोनसीवास रोड राज इंटरनेशनल स्कूल में हुई. बता दें कि इस बैठक में प्राइमरी कक्षाओं को भी शुरू करने की बात कही गई है.
19 फरवरी को सभी प्राइवेट स्कूल बंद रहेंगे बैठक में लिया गया फैसला
इस बैठक की अध्यक्षता एसोसिएशन के जिला प्रधान रामपाल यादव ने की. इस बैठक में यह फैसला लिया गया कि 19 फरवरी को सभी प्राइवेट स्कूल बंद रहेंगे. स्कूल संचालक व अभिभावक संगठित होकर जिला प्रशासन के माध्यम से सरकार के नाम पर प्राइमरी कक्षाओं को शुरू कराने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपेंगे. वहीं जिला प्रशासन ने कहा कि सभी स्कूलों में कक्षा छठी से लेकर 12वीं तक 90 फीसदी से ज्यादा बच्चे आ रहे हैं. इसको देखते हुए अब प्राइमरी स्कूलों को भी खोल दिया जाना चाहिए.
सरकार के ढुलमुल रवैये से बच्चों को हो रहा है नुकसान
सरकार द्वारा आश्वासन दिया गया था कि 15 फरवरी से प्राइमरी कक्षाओं को भी शुरू कर दिया जाएगा, लेकिन अब जानकारी मिली है कि सरकार प्राइमरी कक्षाओं शुरू करने की अनुमति नहीं दे रही है. प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन इस विषय में शिक्षा मंत्री से मुलाकात करेंगे. सरकार के ढुलमुल रवैये से स्कूली बच्चों व अभिभावकों का भी नुकसान हो रहा है.
जिला प्रधान ने कहा कि अगर सरकार ने उनकी बात नहीं मानी तो जिला सचिवालय के बाहर 1 दिन की सांकेतिक भूख हड़ताल की जाएगी. इसके अलावा भी मंत्रियों व अन्य पदाधिकारियों का घिराव भी किया जा सकता है. इस बैठक में लविंदर सिंह, योगेश तिवारी, रीना यादव, सुरेश यादव, सुरेंद्र चौहान, मीडिया प्रभारी नवीन सैनी, पवन चौहान,संदीप,यगपाल, मंजीत राव, श्री भगवान, उत्तम सिंह, बिमला मलिक, राम अवतार, सुरेंद्र सिवाच, पंकज यादव आदि अन्य मौजूद रहेंगे.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!