रेवाड़ी | विदेशी नस्ल के पशु- पक्षियों को देखने के इच्छुक लोगों को अब विदेश जाने की जरूरत नहीं है. रेवाड़ी जिले के गांव हंसाका में एक रिटायर्ड टीचर ने विदेशी तर्ज पर फार्म हाउस बनाया है जहां आपको अरब, अफ्रीका, तुर्किये जैसे देशों के पशु-पक्षियों को देखने का मौका मिलेगा. फार्म हाउस को बनाने का मुख्य उद्देश्य आने वाली पीढ़ियों को देशी व विदेशी पशु-पक्षियों के बारे में अपने गांव में ही रहकर उनके बारे में जानकारी देना है.
विदेशी नस्ल की भेड़-बकरी और मुर्गे
साल 2021 में टीचर के पद से रिटायर हुए गांव बलियार खुर्द निवासी काशीराम यादव ने बताया कि रिटायर्ड होने के बाद उन्होंने गांव में ही फार्महाउस बना कर विदेशी नस्ल के पशु-पक्षियों को लाना शुरु कर दिया था. वह जहां कहीं भी घूमने जाते, वहां से कुछ ना कुछ जरूर लाते हैं. आज उनके फार्म हाउस में अरब की भेड़, अफ्रीका की बकरी और तुर्किये के मुर्गे सहित अन्य विदेशी नस्ल के पशु-पक्षियां मौजूद हैं और इनकी संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है.
क्षेत्र में बना चर्चा का विषय
मास्टर काशीराम ने बताया कि विदेशी नस्ल के पशु-पक्षियों को देखने के लिए उनके फार्महाउस पर लोगों की भीड़ लगी रहती है. साथ ही, लोग उनसे इन पशु- पक्षियों के पालन- पोषण का तरीका भी पूछते हैं. उन्होंने बताया कि रिटायरमेंट के बाद उन्होंने पशुपालन को ही अपना पेशा बनाया और इसी की बदौलत आज वह कामयाबी हासिल कर रहे हैं. उनका ये फार्म हाउस आसपास के क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है.
फार्म- हाउस में दिखेंगे ये पशु- पक्षी
काशीराम यादव के फार्म-हाउस में आपको पैरों पर पंख उगने वाला कबूतर, अरब की भेड़, अफ्रीका का बोर कोट, तुर्किये के मुर्गे, कल्पवृक्ष दिखाई देंगे. ढाक के तीन पात तो आपने सुना ही होगा, यदि आप इसे देखना चाहते हैं तो आपको इस फार्म-हाउस पर विजिट करना होगा. उन्होंने बताया कि वो अपना पूरा दिन इसी फार्म- हाउस पर व्यतीत करते हैं और इन पशु-पक्षियों के बीच रहना काफी अच्छा लगता है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!