हरियाणा को मिली एक और नेशनल हाईवे की सौगात, रेवाड़ी से हिसार होते हुए पंजाब तक होगी सीधी कनेक्टिविटी

रेवाड़ी | हरियाणा को बहुत जल्द एक और नेशनल हाईवे की सौगात मिलने जा रही है. दक्षिणी जिले रेवाड़ी से महेन्द्रगढ़ होते हुए हिसार तक इस नेशनल हाईवे का निर्माण किया जाएगा. केन्द्र सरकार की सैद्धांतिक मंजूरी मिलते ही जमीन को लेकर सर्वे का काम शुरू किया जाएगा. नेशनल हाईवे की टीम ने हाइवे निर्माण को लेकर महेन्द्रगढ़ जिला राजस्व अधिकारी कार्यालय से आवश्यक जानकारी हासिल की है और सर्वे के बाद ही तय किया जाएगा कि नेशनल हाईवे के निर्माण के लिए भूमि अधिग्रहण होगा या नहीं. इस नेशनल हाईवे के निर्माण के बाद दक्षिणी जिलों की हिसार होते हुए पंजाब तक सीधी कनेक्टिविटी हो जाएगी.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में 'शिव धाम' योजना की होगी शुरुआत, 503 गांवों की 658 जगहों की बदलेगी तस्वीर

Four Lane Highway

अन्य जिलों से बढ़ेगी कनेक्टिविटी

फिलहाल, इस नेशनल हाईवे निर्माण से संबंधित तमाम दस्तावेज प्रदेश सरकार ने HSRDC को सौपा हुआ है. इसकी डीपीआर इसी विभाग द्वारा पहले ही तैयार हो चुकी है लेकिन केन्द्र सरकार की ओर से बजट जारी होने के बाद ही इस योजना पर धरातल पर काम शुरू हो सकेगा. इस नेशनल हाईवे के बनने से अंबाला-चंडीगढ़ तक भी सड़क कनेक्टिविटी मजबूत होगी.

इस हाईवे के बनने से दक्षिण हरियाणा के महेन्द्रगढ़, नारनौल, गुरुग्राम के अलावा पड़ोसी राज्य राजस्थान के अलवर, कोटपुतली, दौसा ,कोटा समेत आधा दर्जन जिलों के लिए पंजाब की दूरी कम हो जाएगी. पंजाब के धार्मिक स्थल स्वर्ण मंदिर तथा माता वैष्णोदेवी मंदिर आवागमन करने वाले लोगों को सहुलियत मिलेगी. वहीं, सिरसा, फतेहाबाद से हिसार होते हुए दक्षिण हरियाणा तक सीधी कनेक्टिविटी होने से लोगों का सफर सुहाना हो जाएगा.

यह भी पढ़े -  हरियाणा की बेटी पूजा ने बहरीन में बढ़ाया हिंदुस्तान का गौरव, बोकिया चैलेंजर सीरीज में जीता सिल्वर और कांस्य पदक

इन स्थानों पर होंगे ROB, बाईपास पुल व अंडरपास

इस प्रोजेक्ट के लिए तैयार की गई डीपीआर के मुताबिक, रेवाड़ी से हिसार के बीच बनने वाले इस नेशनल हाईवे पर 6 आरओबी बनाए जाएंगे. इनमें तीन आरओबी का निर्माण रेवाड़ी जिले की सीमा में ही होगा. पहला हिसार रेलवे लाइन पर जबकि दूसरा डहीना रेलवे लाइन तथा तीसरा आरओबी सतनाली महेन्द्रगढ़ रेलवे लाईन पर बनाया जाएगा. वहीं, विभिन्न 24 जगहों पर बाईपास फ्लाईओवर व अंडरपास का निर्माण प्रस्तावित है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के इस जिले में बनेगी देश के सबसे बड़ी सहकारी सरसों तेल मिल, CM सैनी ने लगाई घोषणाओं की झड़ी

इनमें हिसार बाईपास, तोशाम बाईपास, स्टेट हाइवे पर बाईपास, तोशाम के आखिर में बाईपास, NH-324 B पर बाईपास, बाढड़ा पुल, NH-24 सतनाली बाईपास पुल, महेन्द्रगढ़ बाईपास, NH-148 B बाईपास पुल, कुरावटा रोड़ पर बाईपास पुल, माजरा रोड़ पर बाईपास पुल, महेन्द्रगढ़ के आखिर में बाईपास, कनीना के शुरू में बाईपास, NH-22 पर कनीना बाईपास पुल, करीरा रोड़ कनीना बाईपास पुल, डहीना में बाईपास, रेवाड़ी के शुरू में बाईपास, कोसली रोड़ पर बाईपास पुल, बूढ़पुर रोड़ पर बाईपास पुल तथा राजपुरा खालसा रोड़ पर बाईपास पुल का निर्माण प्रस्तावित है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit