रेवाड़ी | हरियाणा के रेवाड़ी स्थित सैनिक स्कूल में दाखिला लेने के इच्छुक छात्रों के लिए एक जरूरी खबर सामने आई है. बता दें कि कक्षा छठी और नौवीं में एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा (Entrance Exam) का आयोजन 21 जनवरी 2024 को होगा. इसमें प्रवेश के लिए इच्छुक छात्र 16 दिसंबर तक आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि कक्षा छठी में प्रवेश के लिए छात्र की आयु 31 मार्च 2024 को 10 से 12 वर्ष के बीच होनी चाहिए. यानि 1 अप्रैल 2012 से 31 मार्च 2014 (दोनों दिन सम्मिलित) के बीच पैदा हुए लड़के व लड़कियां कक्षा छठी में प्रवेश लेने के लिए पात्र होंगे.
इसी प्रकार नौवीं कक्षा में प्रवेश के लिए आयु सीमा 31 मार्च 2024 को 13 से 15 वर्ष के बीच होनी चाहिए. 1 अप्रैल 2009 से 31 मार्च 2011 (दोनों दिन सम्मिलित) के बीच जन्मे लड़के व लड़कियां कक्षा नौवीं में प्रवेश के लिए पात्र होंगे.
उन्होंने बताया कि शैक्षणिक सत्र 2024- 25 के दौरान सैनिक स्कूल रेवाड़ी में प्रवेश के लिए कक्षा छठी में लगभग 80 सीटें (लड़कों के लिए 70 व लड़कियों के लिए 10 सीटें) और कक्षा नौवीं में 45 सीटें (लड़कों के लिए 41 व लड़कियों के लिए 4 सीटें) उपलब्ध होने की संभावना है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!