केन्द्रीय मंत्री को गोली मारने की धमकी देने वाले फौजी ने मांगी माफी, भाई को कोरोना होने से था परेशान

रेवाड़ी । मेरे भाई का कोरोना संक्रमित होने की वजह से ऑक्सीजन लेवल कम हो गया था. शहर में उस समय कही भी सिलेंडर नहीं मिला. बड़ी मुश्किल से ज्यादा रकम देकर गुरुग्राम से सिलेंडर मिल पाया. इसी तनाव के चलते आगोश में आकर केन्द्रीय मंत्री व गुरुग्राम से बीजेपी सांसद राव इंद्रजीत जी को भला-बुरा कहा गया लेकिन इसके पीछे मेरी मंशा बुरी नहीं थी. अचानक से हुई परेशानी व व्यवस्थाओं की कमी के कारण मुझसे गलती हो गई.

यह भी पढ़े -  Train Cancel: हरियाणा से होकर गुजरने वाली 2 ट्रेनें रहेगी रद्द, 3 रेगुलेट और 1 ट्रेन के रूट में बदलाव

rav inderjeet singh

कुछ इस प्रकार फौजी ने वीडियो बनाकर अपनी गलती कबूली और फिर वीडियो पुलिस के पास भेजा. साथ ही लिखित रूप से भी माफीनामा भेजा. मिली जानकारी के अनुसार फौजी की पोस्टिंग असम में है और अब उन्हें अपनी गलती को लेकर पछतावा है.

आपको बता दें कि दो दिन पूर्व बीजेपी सांसद राव इंद्रजीत के निजी सचिव विक्रम ने रामपुरा थाने में शिक़ायत दर्ज करवाईं थी कि फौजी ने आक्सीजन नहीं मिलने पर सांसद व उसके परिवार के बारे में अपशब्द बोले और साथ ही गोली मारने की धमकी भी दी. मामला संज्ञान में आते ही पुलिस जांच कर रही थी. लेकिन इसी बीच फौजी ने अपनी गलती होने का वीडियो बनाकर माफीनामा पुलिस के पास भेज दिया.

यह भी पढ़े -  हरियाणा की सीमा में NH-48 पर बनेगा एक और नया फुट ओवरब्रिज, हजारों लोगों को मिलेगी राहत

फौजी बहादुर सिंह अलवर जिले के बीरयावास गांव का रहने वाला है और कुछ समय से रेवाड़ी के भक्ति नगर में रह रहा है. उनके भाई की हालत गंभीर थी और आक्सीजन की अव्यवस्था के चलते समय पर ऑक्सीजन सिलेंडर नहीं मिल पाया. फौजी के माफीनामे के बाद सांसद व पुलिस का अगला कदम क्या रहेगा,ये देखना होगा. पुलिस ने मीडिया से ज्यादा कुछ नहीं कहा है, पर हां माफीनामे की बात सार्वजनिक की है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit