इन रेलवे स्टेशनों पर मिलेगी 20 रुपये में थाली और 3 रुपये में पानी, जानिए थाली में क्या-क्या मिलेगा? देखे लिस्ट

रेवाड़ी | ट्रेन में यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए राहतभरी खबर है. अब रेलवे जनरल बोगी में सफर करने वाले यात्रियों को बेहद सस्ते दाम पर भरपेट खाना उपलब्ध कराएगी. स्टेशन के प्लेटफार्म पर जनरल कोच के सामने ही इकोनॉमी मील स्टॉल लगाए जाएंगे. इन स्टॉलों पर 20 रुपये में खाना और 3 रुपये में पीने का पानी मिलेगा. शुरुआत में यह सेवा देशभर के 64 रेलवे स्टेशनों पर शुरू की गई है. पहले इसे 6 महीने के लिए ट्रायल के तौर पर शुरू किया जाएगा. बाद में यह योजना सभी रेलवे स्टेशनों पर शुरू की जाएगी.

Railway Food Stal

यह सुविधा नॉर्थ जोन में 10 व ईस्ट जोन में 29 तथा साउथ सेंट्रल जोन में 3, साउथ जोन में 9 और वेस्ट जोन में 13 रेलवे स्टेशनों पर शुरू हो गई है. रेलवे की इस योजना से यात्रियों में काफी राहत देखी गई है. बता दें इन सभी स्टेशनों पर यह योजना चालू हो चुकी है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा की सीमा में NH-48 पर बनेगा एक और नया फुट ओवरब्रिज, हजारों लोगों को मिलेगी राहत

इन स्टेशनों पर हो चुकी थाली की शुरुआत

उत्तरी क्षेत्र में फुलेरा, अजमेर, रेवाडी, आबू रोड, जयपुर, अलवर, उदयपुर और मथुरा रेलवे स्टेशनों पर सस्ते भोजन के स्टॉल शुरू हो गए हैं. इसी तरह पूर्वी जोन में दुर्गापुर, आसनसोल, सियालदह, मधुपुर, जसीडीह, बालासोर, खड़गपुर, हिजली, न्यू कूचबिहार, न्यू अलीपुरद्वार, कटिहार, न्यू तिनसुकिया, कामाख्या, धनबाद, रक्सौल, समस्तीपुर, बेतिया, नरकटियागंज, किऊल, बक्सर, मोकामा, बख्तियारपुर, टाटानगर, झारसुगुड़ा और रांची में यह सुविधा शुरू हो गई है.

यह भी पढ़े -  Train Cancel: हरियाणा से होकर गुजरने वाली 2 ट्रेनें रहेगी रद्द, 3 रेगुलेट और 1 ट्रेन के रूट में बदलाव

20 रुपये में थाली और 3 रुपये में पानी

दक्षिण मध्य क्षेत्र में यात्रियों को बिलासपुर, रायपुर और गोडियन में इकोनॉमी मील स्टालों से 20 रुपये में भोजन की एक प्लेट और 3 रुपये में पानी की एक बोतल मिलेगी. इसी तरह साउथ जोन के नौ स्टेशनों पर यह सेवा शुरू हो गई है. पश्चिम जोन के सतना, पिपरिया, नागपुर, पुणे, खंडवा राजकोट और सुरेंद्रनगर रेलवे स्टेशनों सहित 15 स्टेशनों पर सस्ती प्लेटें उपलब्ध हैं. इसके साथ ही अभी रेलवे की ओर से कुछ और रेलवे स्टेशनों पर अभी यह योजना लागू किए जाने की संभावना है.

यह भी पढ़े -  Train Cancel: हरियाणा से होकर गुजरने वाली 2 ट्रेनें रहेगी रद्द, 3 रेगुलेट और 1 ट्रेन के रूट में बदलाव

रेलवे के इकोनॉमी मील में क्या मिलेगा?

योजना के तहत, मील टाइप 1 में 20 रुपये में पूड़ी, सब्जी और अचार मिलेगा. मील टाइप 2 में स्नैक मील (350 ग्राम) मिलेगा, जिसकी कीमत 50 रुपये होगी. 50 रुपये के सेनैक्स मील में आप राजमा-चावल, खिचड़ी, कुलचे-छोले, छोले-भटूरे, पावभाजी या मसाला डोसा का भोजन कर सकते हैं. इसके अलावा, यात्रियों के लिए 200 मिमी पैकेज्ड सीलबंद ग्लास उपलब्ध होंगे जिसकी कीमत 3 रुपये रखी गई है. रेलवे की इस सेवा से जनरल कोच में यात्रा करने वालों को काफी फायदा होगा. जिस स्थान पर जनरल कोच रुकेगा, वहां सस्ते भोजन के स्टॉल लगाए जाएंगे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit