रेवाड़ी | हरियाणा के रेवाड़ी जिले में नगर परिषद व नगर पालिका क्षेत्र से बाहर बस रही 14 कॉलोनियों को खट्टर सरकार की ओर से नियमित कर दिया गया है. हालांकि, जिला नगर योजनाकार की ओर से 23 कॉलोनियों के लिए प्रस्ताव भेजा गया था लेकिन फिलहाल सरकार की ओर से 14 कॉलोनियों को ही नियमित किया गया है. अब इन कॉलोनियों को नियमित रूप से मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हो सकेंगी. बता दें कि सरकार की ओर से इन कॉलोनियों को नियमित किए जाने से अब वहां रह रहे हजारों लोगों को जोरदार फायदा होगा. इससे निवासियों में भी खुशी का माहौल है.
जिला प्रशासन को बार- बार सौंपे जा रहे थे ज्ञापन
दरअसल, कॉलोनियों में रह रहे लोगों की ओर से जिला उपायुक्त से लेकर जिला नगर योजनाकार को कॉलोनियों को नियमित किए जाने को लेकर बार- बार ज्ञापन सौंपा जा रहा था. कई बार पार्षदों की ओर से भी इसको लेकर जिला प्रशासन के पास ज्ञापन सौंपा गया. जिसे देखते हुए हरियाणा की मनोहर लाल खट्टर सरकार ने कॉलोनियों को नियमित करने की बड़ी पहल की है.
23 कॉलोनियों की भेजी थी लिस्ट
बता दें कि फिर DTP के माध्यम से इनके सर्वे कराए गए थे तथा आवेदन मांगे गए थे. वहीं, RWA का गठन कर जिले में 70 से अधिक कॉलोनियों के आवेदन डीटीपी के पास लोगों ने जमा कराए थे. इनमें क्राइटेरिया पूरा करने वाली 23 कॉलोनियों की लिस्ट भेजी गई थी. जिनमें से 9 शेष हैं जबकि 14 नियमित होने की घोषणा कर दी गई हैं.
इन कॉलोनियों को किया गया नियमित
हरियाणा सरकार की ओर से 14 कॉलोनियों को नियमित किया गया है. जिनमें नंदरामपुर बास की 13082 न्यू कॉलोनी, रसगण की संतोष कॉलोनी, शहादत नगर की संजीवनी कॉलोनी, शाहबाज पुर खालसा की शिव शक्ति विहार कॉलोनी, मांढैया कला की ग्रीन पार्क कॉलोनी, ढलियावास की गवर्नमेंट एम्पलाई कॉलोनी, देवलावास की श्री कृष्णा कॉलोनी, पदैयावास की पदैयावास कॉलोनी 1 पदैयावास की शहीद भगत सिंह कॉलोनी पार्ट 3, चांदपुर की जय माता विहार कॉलोनी, धामलाका की मंगल विहार कॉलोनी, देवलावास की द पश्चिम विहार कॉलोनी, पदैयावास की परम कॉलोनी पदैयावास तथा गज्जू वास की यूनिक विहार 2 कॉलोनी को नियमित किया गया है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!