UPSC की 44वीं रैंक का असली तुषार कौन? फर्जीवाड़े का हुआ खुलासा; पढ़ें पूरी खबर

रेवाड़ी | संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की परीक्षा में 44वीं रैंक को लेकर चल रहा विवाद अब थम गया है. आयोग की जांच में साफ हो गया है कि फर्जीवाड़ा रेवाड़ी के तुषार कुमार ने ही किया था. तुषार कुमार प्रीलिम्स ही क्लियर नहीं कर पाए. यूपीएससी ने भी आखिरकार माना है कि बिहार के भागलपुर के रहने वाले तुषार कुमार ने ही परीक्षा पास की है और उन्हें 44वीं रैंक मिली है.

Tushar Kumar Vivad

दरअसल, यूपीएससी परीक्षा का रिजल्ट मंगलवार को ही जारी कर दिया गया था. प्रवेश परीक्षा के रिजल्ट में तुषार कुमार को 44वीं रैंक मिली थी. यूपीएससी की ओर से जारी परीक्षा में पास हुए छात्रों की सूची में रोल नंबर और नाम थे. रोल नंबर 1521306 और नाम तुषार कुमार को 44वां स्थान दिया गया था. रेवाड़ी के तुषार ने दावा किया था कि उसने ही परीक्षा पास की है. उन्होंने रोल नंबर 1521306 के साथ अपना इंटरव्यू कार्ड भी दिखाया. इसी बीच तुषार के घर पर बड़ा जश्न हुआ और कई संस्थाओं ने उन्हें सम्मानित किया.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के इस जिले में बनेगी देश के सबसे बड़ी सहकारी सरसों तेल मिल, CM सैनी ने लगाई घोषणाओं की झड़ी

वहीं, इंटरनेट मीडिया पर खबरें आने लगी कि भागलपुर के तुषार कुमार ने 44वीं रैंक हासिल की है. इसको लेकर सवाल खड़ा हो गया. मीडिया ने भी इस मामले पर काफी नजर रखी लेकिन शुक्रवार को यूपीएसएसी ने साफ कर दिया कि रेवाड़ी का तुषार परीक्षा में फैल है और बिहार का तुषार परीक्षा में सफल है.

यूपीएससी ने किया फर्जीवाड़े का खुलासा

फर्जीवाड़े का यह पूरा मामला यूपीएससी तक पहुंच गया था. यूपीएससी ने शुक्रवार को इस मामले की पूरी परत खोलते हुए अपना बयान जारी किया है. यूपीएससी के मुताबिक रेवाड़ी के तुषार ने सिविल सर्विसेज के लिए आवेदन किया था. तुषार को रोल नंबर 2208860 जारी किया गया था. तुषार ने प्रारंभिक परीक्षा दी थी. तुषार को प्रारंभिक परीक्षा के पेपर I में माइनस 22.89 अंक मिले थे जबकि पेपर टू में 44.73 मार्क्स आए थे. यूपीएससी के नियमों के अनुसार, पेपर II में कम से कम 66 अंक हासिल करने वालों को ही पास माना जाता है. यानी रेवाड़ी के तुषार प्रारंभिक परीक्षा भी पास नहीं कर पाए. यूपीएससी ने माना कि सिर्फ भागलपुर निवासी तुषार कुमार को रोल नंबर 1521306 जारी किया गया था। उन्हें 44वीं रैंक मिली है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा की सीमा में NH-48 पर बनेगा एक और नया फुट ओवरब्रिज, हजारों लोगों को मिलेगी राहत

वीरवार से गायब है रेवाड़ी का तुषार

रेवाड़ी निवासी तुषार गुरुवार को यह कहकर निकला था कि वह यूपीएससी मुख्यालय जा रहा है. उसने अपने रिश्तेदारों से भी बात की थी कि वह दिल्ली स्थित मुख्यालय पहुंच गया है. इसके बाद से परिजनों ने उससे बात नहीं की और उसका फोन भी स्विच ऑफ जा रहा है. परिजन भी तुषार की तलाश कर रहे हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit