रेवाड़ी में एम्स शिलान्यास कार्यक्रम में पहुंचे BJP प्रदेशाध्यक्ष, आज सीएम करेंगे निरीक्षण

रेवाड़ी | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16 फरवरी को हरियाणा के रेवाड़ी के गांव माजरा में बनने वाले अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS Majra) की आधारशिला रखेंगे. केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि 16 फरवरी को माजरा की धरती से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कई बड़ी परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे और एक बड़ी रैली को भी संबोधित करेंगे. रैली की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं.

यह भी पढ़े -  हरियाणा की सीमा में NH-48 पर बनेगा एक और नया फुट ओवरब्रिज, हजारों लोगों को मिलेगी राहत

Nayab Singh Saini

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष पहुंचे निरीक्षण स्थल

बुधवार को बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष नायब सैनी एम्स स्थल का निरीक्षण करने पहुंचे. प्रधानमंत्री के दौरे से पहले बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष नायब सैनी बुधवार को तैयारियों का जायजा लेने एम्स पहुंचे. साथ ही बताया कि यह रैली ऐतिहासिक होगी. गुरुवार 15 फरवरी को मुख्यमंत्री मनोहर लाल AIIMS स्थल पर पहुंचेंगे.

कार्यक्रम की तैयारियों के बीच पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी भी लगातार माजरा गांव में मौजूद हैं. रैली के लिए वाटरप्रूफ जर्मन हैंगर टेंट लगाया जा रहा है. माजरा गांव में 89 एकड़ जमीन पर खड़ी फसल को ट्रैक्टर चलाकर साफ कर दिया गया है.

यह भी पढ़े -  Train Cancel: हरियाणा से होकर गुजरने वाली 2 ट्रेनें रहेगी रद्द, 3 रेगुलेट और 1 ट्रेन के रूट में बदलाव

18 जिलों में होगा लाइव प्रसारण

गांव माजरा में एम्स के शिलान्यास समारोह को प्रदेश के 18 जिलों की 75 विधानसभाओं में बड़ी एलईडी के जरिए देखा जाएगा. इस संबंध में सभी जिलों के डीसी को दिशा- निर्देश भी दिये गये हैं. जिला स्तर पर मंत्री, सांसद, विधायक मुख्य अतिथि होंगे. बड़ी संख्या में लोगों के पहुंचने की उम्मीद है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit