हरियाणा कांग्रेस में एक्टर को टिकट देने पर मचा बवाल, कैप्टन ने गहरी साज़िश के लगाएं आरोप

रेवाड़ी | हरियाणा कांग्रेस में फिल्म अभिनेता को टिकट देने पर बवाल मचा हुआ है. बता दें कि गुरुग्राम लोकसभा सीट से कैप्टन अजय यादव मजबूत दावेदारों में शामिल थे, लेकिन कांग्रेस पार्टी ने उनकी जगह पर फिल्म अभिनेता राज बब्बर को प्रत्याशी घोषित किया है. उनके सामने बीजेपी की ओर से दक्षिण हरियाणा के कद्दावर नेता राव इंद्रजीत सिंह चुनावी रण में चुनौती पेश कर रहे हैं.

Raj Babbar and Ajay Singh Yadav

गहरी साज़िश का लगाया आरोप

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गुरुग्राम लोकसभा सीट से टिकट कटने पर कैप्टन अजय यादव ने पूर्व मुख्यमंत्री भुपेंद्र हुड्डा का नाम लिए बगैर कहा है कि हरियाणा कांग्रेस के कुछ नेताओं द्वारा पार्टी के सीनियर नेताओं को दबाने की गहरी साज़िश रची गई है. उन्होंने कहा कि मैं कांग्रेस पार्टी के लिए सदैव निष्ठा भाव से काम करता रहूंगा और केन्द्रीय हाईकमान के आदेश का पालन करूंगा.

यह भी पढ़े -  Train Cancel: हरियाणा से होकर गुजरने वाली 2 ट्रेनें रहेगी रद्द, 3 रेगुलेट और 1 ट्रेन के रूट में बदलाव

कैप्टन ने कहा कि कांग्रेस ने मुझे ओबीसी सेल के राष्ट्रीय अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी हुई है और उन परिस्थितियों में मेरी टिकट काटी गई है जब पार्टी पूरे देश में जातिगत जनगणना की पैरवी कर रही हैं और OBC के हितों का दावा करते नही थकती. कांग्रेस हाईकमान के फैसले को मैं स्वीकार करता हूं और चुनाव में राज बब्बर की हरसंभव मदद करूंगा.

यह भी पढ़े -  अब पंचकूला से चलेगी BJP की राजनीतिक गतिविधियां, 34 सालों से रोहतक था केंद्र

कैप्टन का राजनीतिक करियर

साल 1987 में इंडियन आर्मी में कैप्टन के पद से इस्तीफा देकर राजनीति में सक्रिय हुए थे. 1991 में रेवाड़ी सीट पर पहली बार उपचुनाव लड़ा और जीत हासिल की. इसके बाद, 1991- 2014 तक लगातार 6 बार विधायक रहे. पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय चौधरी भजनलाल और भुपेंद्र हुड्डा की सरकारों में कई अहम विभागों के मंत्री रह चुके हैं. वर्तमान में उनका बेटा रेवाड़ी सीट से विधायक हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit