हरियाणा के इस जिलें ने हासिल की खास उपलब्धि, लोगों को 24 घंटे के भीतर मिलेगी यह सुविधा

रेवाड़ी | उपायुक्त यशेन्द्र सिंह की पहल से हरियाणा के रेवाड़ी जिले ने एक खास उपलब्धि हासिल कर प्रदेश का अग्रणी जिला बनने में सफलता हासिल की है. अब जिलें में सेवा का अधिकार अधिनियम के तहत 21 दिन में प्रदत्त किए जाने वाले जन्म प्रमाण- पत्र को शिशु जन्म के महज 24 घंटे में उपलब्ध करवाया जाएगा. उपायुक्त यशेन्द्र सिंह ने स्वास्थ्य विभाग की इस कार्यशैली की प्रशंसा करते हुए कहा है कि जिला प्रशासन की ओर से पायलट प्रोजेक्ट के रूप में इस सेवा का आगाज किया गया है.

यह भी पढ़े -  Train Cancel: हरियाणा से होकर गुजरने वाली 2 ट्रेनें रहेगी रद्द, 3 रेगुलेट और 1 ट्रेन के रूट में बदलाव

हरियाणा

उपायुक्त यशेन्द्र सिंह ने कहा कि इस प्रोजेक्ट के शुरू होने का लाभ अभिभावकों को तुरंत प्रभाव से जन्म प्रमाण पत्र के रुप में दिया जा रहा है. उन्होंने बताया कि जिलें में पीएचसी के अलावा प्राइवेट अस्पतालों में होने वाली डिलीवरी के तहत नवजात शिशु के जन्म के 24 घंटे के अंतराल में ही जन्म प्रमाण पत्र उपलब्ध कराएं जा रहे हैं.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के इस जिले में बनेगी देश के सबसे बड़ी सहकारी सरसों तेल मिल, CM सैनी ने लगाई घोषणाओं की झड़ी

उपायुक्त की सार्थक पहल का नतीजा

जन्म-मृत्यु पंजीकरण के नोडल अधिकारी एवं उप सिविल सर्जन डॉ अशोक कुमार ने बताया कि उपायुक्त यशेन्द्र सिंह की सकारात्मक सोच का नतीजा है कि रेवाड़ी जिले में पायलट प्रोजेक्ट के रूप में 24 घंटे में जन्म प्रमाण-पत्र वितरण की सार्थक पहल शुरू की गई है जबकि प्रदेश भर मेें सेवा का अधिकार अधिनियम के तहत 21 दिन में जन्म प्रमाण-पत्र उपलब्ध कराने की योजना है.

डॉ अशोक कुमार ने बताया कि जिस अस्पताल क्षेत्र में बच्चे का जन्म या किसी की मृत्यु होती है तो उसी क्षेत्र में उसका नाम दर्ज कराया जाता है. उन्होंने बताया कि परिवार आधार कार्ड या अन्य आईडी प्रूफ में दर्ज नाम अनुसार ही नाम दर्ज करवाएं ताकि भविष्य में किसी प्रकार की परेशानी न झेलनी पड़े. उन्होंने बताया कि नाम, पता, तिथि, स्थान आदि ठीक से लिखें ताकि प्रमाण पत्र में सभी आंकड़े सही से दर्ज किए जा सकें.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit