हरियाणा में कांग्रेस विधायक ने बढ़ाई हाईकमान की चिंता, टिकट घोषणा से पहले करेंगे नामांकन- पत्र दाखिल

रेवाड़ी | हरियाणा में विधानसभा चुनाव (Haryana Vidhansabha Chunav) की तारीखों का ऐलान होते ही राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई है. इसी कड़ी में कांग्रेस पार्टी के रेवाड़ी से विधायक चिरंजीव राव ने टिकटों की घोषणा होने से पहले ही नामांकन की तारीख तय कर सियासी माहौल गरमा दिया है. रेवाड़ी स्थित अपने आवास पर उनके पिता कैप्टन अजय यादव ने इसका ऐलान किया है.

Chiranjeev RaoChiranjeev Rao

9 सितंबर को दाख़िल करेंगे नामांकन- पत्र

कैप्टन अजय यादव ने कहा कि नामांकन- पत्र दाखिल करने के लिए 9 सितंबर का दिन इसलिए चुना गया है क्योंकि मेरी खुद की गाड़ी और विधायक बेटे चिरंजीव राव की गाड़ी का नंबर 9 है. 9 शुभ व साहस का प्रतीक है, इसीलिए 9 सितंबर को नामांकन दाखिल किया जाएगा.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के इस कस्बे में बनेगा नया बस स्टैंड, 50 गांवों के लोगों को मिलेगी सहुलियत

विधायक करेंगे चौधर का फैसला

दक्षिण हरियाणा की चौधर के सवाल पर जवाब देते हुए कैप्टन अजय यादव ने कहा कि इसका फैसला जीतने वाले विधायक करेंगे. इस बार मेरे हाथ में कुछ नहीं है. केंद्रीय नेतृत्व तय करेगा. भाजपा को हर मोर्चे पर फेल बताते हुए कैप्टन ने कहा कि ट्रिपल इंजन की सरकार होने के बावजूद भी आज रेवाड़ी की जनता मूलभूत सुविधाओं की मोहताज हो गई है. हरियाणा से बीजेपी की विदाई का समय आ चुका है. कांग्रेस पार्टी भारी बहुमत से सरकार बनाने जा रही है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के इस कस्बे में बनेगा नया बस स्टैंड, 50 गांवों के लोगों को मिलेगी सहुलियत

खुद को डिप्टी सीएम घोषित किया

कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करते हुए रेवाड़ी से कांग्रेस विधायक चिरंजीव राव ने कहा कि अगर रेवाड़ी की जनता का आशीर्वाद उन्हें फिर से मिलता है, तो वह सरकार बनने पर डिप्टी सीएम के दावेदार होंगे. पत्रकारों ने जब उनसे इसको लेकर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि महत्वकांक्षा सभी की होती है और महत्वकांक्षा रखना गलत भी नहीं है. ऐसी ही मेरी भी है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के इस कस्बे में बनेगा नया बस स्टैंड, 50 गांवों के लोगों को मिलेगी सहुलियत

चिरंजीव राव ने कहा कि साल 2019 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के 75 पार के नारे के बावजूद भी रेवाड़ी की जनता ने मुझे अपना आशीर्वाद देकर विधायक बनाया था जबकि इस बार तो जनता खुद कांग्रेस के पक्ष में 75 पार का नारा दे रही है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit