रेवाड़ी | गोविंदपुरी की रहने वाली शिवानी कोचर ने सेना में भर्ती होकर रेवाड़ी का ही नहीं, बल्कि सम्पूर्ण हरियाणा का नाम रोशन किया है. कोचर का गोविंदपुरी से सेना तक का सफर इतना आसान नहीं था, लेकिन कड़ी मेहनत और अनवरत प्रयास से सफलता हासिल हुई. इसी बीच सोमवार को गोविंदपुरी में भर्ती होने के बाद शिवानी का स्वागत किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री जसवन्त सिंह व विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रशांत यादव मौजूद रहे. शिवानी ने बताया की इंसान को हमेशा प्रयास करते रहना चाहिए, सफलता एक दिन अपने आप मिल जाती है और इसी का नतीजा है कि आज लेफ्टिनेंट शिवानी गोचर भारतीय सेना में अच्छे पद पर मौजूद है.
कहां से हुई शिक्षा
लेफ्टिनेंट शिवानी कोचर की प्राथमिक शिक्षा दिल्ली के द्वारका में सेक्टर-8 स्थित क्वींस वैली स्कूल से हुई. इसके बाद, उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय के दौलतराम कॉलेज से बैचलर डिग्री व लेडी सीताराम कॉलेज से मास्टर डिग्री प्राप्त की. बताया जाता है कि शिवानी पहले से ही पढ़ने में बड़ी होशियार थी और हमेशा अच्छे अंकों से पास होती थी. इस दौरान उनके अध्यापक भी उनकी काफी तारीफें कर चुके हैं.
शिवानी का परिवार
इस सफलता का श्रेय शिवानी कोचर ने अपने माता-पिता व गुरुजनों को दिया है. कोचर ने बताया कि उनके परिवार में माता-पिता और भाई के साथ दादा-दादी भी रहते हैं. उनका छोटा-सा परिवार है.
कैसे सफल हुई शिवानी कोचर
शिवानी कोचर शुरू से ही पढ़ने में बड़ी होशियार और कर्मठ थी. उनके परिवार वालों से मिली जानकारी के मुताबिक, वह रात को तकरीबन 11 बजे तक और सुबह 5 से 6 बजे उठकर पढ़ना शुरू कर देती थी. इस सफर में उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और सफलता के लिए लगातार प्रयास जारी रखा. शिवानी के परिवार वालों ने बताया कि शिवानी का हमेशा पढ़ाई में ध्यान रहता था और वह पढ़ाई को लेकर काफी सीरियस थी. वहीं, गुरुजनों का कहना है कि शिवानी हमेशा अच्छे अंकों से पास होती थी.
गौरतलब है सेना में भर्ती होने के बाद शिवानी कोचर का गोविंदपुरी में जमकर स्वागत किया गया. वहीं, हाल ही में उन्हें हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में पोस्टिंग मिली है. पोस्टिंग को लेकर उनका परिवार काफी खुश हैं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!