हरियाणा के लिए अच्छी खबर: दिल्ली-जयपुर वंदे भारत ट्रेन का रेवाड़ी में भी होगा ठहराव, पढ़े किराया

रेवाड़ी | केन्द्र की मोदी सरकार राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से देशभर के प्रमुख शहरों के बीच कनेक्टिविटी बेहतर बनाने के उद्देश्य से वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन कर रही है. इसी कड़ी में नई दिल्ली से जयपुर के बीच वंदे भारत ट्रेन चलाने की तैयारियां शुरू हो गई है. आगामी 20 मार्च के बाद कभी भी यह ट्रेन इस रूट पर उतर सकती है. जानकारी सामने आई है कि नई दिल्ली से रवाना होने के बाद इस ट्रेन का ठहराव बीच में केवल रेवाड़ी स्टेशन पर ही होगा.

यह भी पढ़े -  हरियाणा की सीमा में NH-48 पर बनेगा एक और नया फुट ओवरब्रिज, हजारों लोगों को मिलेगी राहत

Vande Bharat Train

उत्तर पश्चिम रेलवे की ओर से रेलवे बोर्ड को ट्रेन के ठहराव और चलने के अनुमानित समय की अनुशंसा कर दी गई है. यह ट्रेन सप्ताह में 6 दिन चलेगी. हालांकि, गुरुग्राम और अलवर में भी इस ट्रेन के ठहराव की कोशिश की जा रही है लेकिन ये थोड़ा मुश्किल है.

4 घंटे में पूरा होगा सफर

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव 19 मार्च को जयपुर पहुंच रहे हैं. इस ट्रेन के संचालन से नई दिल्ली से जयपुर की दूरी मात्र 4 घंटे में तय हो सकेगी. उत्तर पश्चिम रेलवे ने संचालन को लेकर रेलवे बोर्ड के पास जो शेड्यूल भेजा है उसके अनुसार यह ट्रेन नई दिल्ली से शाम 6:30 बजे चलकर रात्रि 10:35 बजे जयपुर पहुंचेगी. जबकि जयपुर से इस ट्रेन के संचालन का समय सुबह 8 बजे होगा और दोपहर 12:05 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी.

यह भी पढ़े -  Train Cancel: हरियाणा से होकर गुजरने वाली 2 ट्रेनें रहेगी रद्द, 3 रेगुलेट और 1 ट्रेन के रूट में बदलाव

अनुमानित किराया

एक सामान्य एसी ट्रेन में नई दिल्ली से जयपुर तक 400-600 रुपए किराया लगता है. हालांकि, वंदे भारत एक्सप्रेस का किराया ज्यादा रहने वाला है. चेयर कार का किराया 800-1000 रुपए और एक्जीक्यूटिव क्लास का 1500-2000 रुपए हो सकता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit