ऑटोमेटिंग ब्लॉक सिग्नलिंग कार्य के चलते इस महीने रद्द रहेगी कई ट्रेनें, रूट डायवर्ट से चलेगी 1 दर्जन से ज्यादा गाडियां

रेवाड़ी | रेलयात्रियों के लिए एक जरूरी खबर सामने आई है. उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि भारतीय रेलवे (Indian Railways) की ओर से जयपुर मंडल के कनकपुरा- धानक्या- बोबास रेलखंडों के बीच ऑटोमेटिक ब्लॉक सिग्नलिंग कार्य के चलते रेल यातायात प्रभावित रहेगा. यहां नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते कई ट्रेनें रद्द, कुछ आंशिक रूप से रद्द, कई ट्रेनें रूट डायवर्ट और कई ट्रेनें री- शेड्यूल कर संचालित की जाएगी.

Train Cancelled

प्रारंभिक स्टेशन से रद्द ट्रेनों की लिस्ट

  • ट्रेन नंबर 09630/ 29, जयपुर- फुलेरा- जयपुर, ट्रेन नंबर 09635/ 36 जयपुर- रेवाड़ी- जयपुर 29 सितंबर को रद्द रहेगी. ट्रेन नंबर 14813, जोधपुर- भोपाल 28 व 29 सितंबर को तथा ट्रेन नंबर 14814, भोपाल- जोधपुर 29 व 30 सितंबर को रद्द रहेगी.

आंशिक रूप से रद्द ट्रेनों की सूची

  • ट्रेन नंबर 07115, हैदराबाद- जयपुर 27 सितंबर को हैदराबाद से प्रस्थान करके अजमेर तक ही संचालित होगी. यह ट्रेन अजमेर- जयपुर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.
  • ट्रेन नंबर 07116, जयपुर- हैदराबाद 29 सितंबर को जयपुर के स्थान पर अजमेर से संचालित होगी. यह ट्रेन जयपुर- अजमेर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.
  • ट्रेन नंबर 12015, नई दिल्ली- अजमेर रेलसेवा 29 सितंबर को नई दिल्ली से प्रस्थान करके खातीपुरा तक संचालित होगी. यह ट्रेन खातीपुरा- अजमेर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.
  • ट्रेन नंबर 12016, अजमेर- नई दिल्ली 29 सितंबर को अजमेर के स्थान पर खातीपुरा से संचालित होगी. यह रेलसेवा अजमेर- खातीपुरा के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.
यह भी पढ़े -  हरियाणा की सीमा में NH-48 पर बनेगा एक और नया फुट ओवरब्रिज, हजारों लोगों को मिलेगी राहत

प्रभावित ट्रेनों की सूची

  • ट्रेन नंबर 12181, जबलपुर- अजमेर 28 सितंबर को जबलपुर से प्रस्थान करके सांगानेर तक संचालित होगी. यह रेलसेवा सांगानेर- अजमेर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.
  • ट्रेन नंबर 12182, अजमेर- जबलपुर 29 सितंबर को अजमेर के स्थान पर सांगानेर से संचालित होगी. यह ट्रेन अजमेर- सांगानेर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.
  • ट्रेन नंबर 12195, आगराफोर्ट- अजमेर 29 सितंबर को आगराफोर्ट से प्रस्थान करके खातीपुरा तक संचालित होगी. यह ट्रेन खातीपुरा- अजमेर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.
  • ट्रेन नंबर 12196, अजमेर- आगराफोर्ट 29 सितम्बर को अजमेर के स्थान पर खातीपुरा से संचालित होगी. यह ट्रेन अजमेर- खातीपुरा के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.

आंशिक रद्द रहेगी ये ट्रेनें

  • ट्रेन नंबर 12414, जम्मूतवी- अजमेर 28 सितंबर को जम्मूतवी से प्रस्थान करके खातीपुरा तक संचालित होगी. यह ट्रेन खातीपुरा- अजमेर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.
  • ट्रेन नंबर 12413, अजमेर- जम्मूतवी 29 सितंबर को अजमेर के स्थान पर खातीपुरा से संचालित होगी. यह ट्रेन अजमेर- खातीपुरा के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.
  • ट्रेन नंबर 12467, जैसलमेर- जयपुर 29 सितंबर को जैसलमेर से प्रस्थान करके फुलेरा तक संचालित होगी. यह ट्रेन फुलेरा- जयपुर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.
  • ट्रेन नंबर 12468, जयपुर- जैसलमेर 29 सितंबर को जयपुर के स्थान पर फुलेरा से संचालित होगी. यह ट्रेन जयपुर- फुलेरा के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.
यह भी पढ़े -  दिल्ली विस चुनाव के लिए AAP ने घोषित किए 11 प्रत्याशी, बीजेपी- कांग्रेस छोड़कर आए नेताओं को प्राथमिकता

आंशिक रद्द ट्रेनों की लिस्ट

  • ट्रेन नंबर 12991, उदयपुर- जयपुर रेलसेवा 29 सितंबर को उदयपुर से प्रस्थान करके अजमेर तक संचालित होगी.
  • ट्रेन नंबर 12992, जयपुर- उदयपुर रेलसेवा 29 सितंबर को जयपुर के स्थान पर अजमेर से संचालित होगी.
  • ट्रेन नंबर 20979, उदयपुर- जयपुर रेलसेवा 29 सितंबर को उदयपुर से प्रस्थान करके अजमेर तक संचालित होगी.
  • ट्रेन नंबर 20980, जयपुर- उदयपुर रेलसेवा 29 सितंबर को जयपुर के स्थान पर अजमेर से संचालित होगी.
  • ट्रेन नंबर 19712, भोपाल- जयपुर रेलसेवा जो 28 सितंबर को भोपाल से प्रस्थान करके फुलेरा तक संचालित होगी. यह रेलसेवा फुलेरा-जयपुर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.

रूट डायवर्ट से संचालित होगी ये ट्रेनें

  • ट्रेन नंबर 09621, अजमेर- बान्द्रा टर्मिनस रेलसेवा 29 सितंबर को अजमेर से प्रस्थान करके अपने निर्धारित मार्ग अजमेर- जयपुर- सवाईमाधोपुर- कोटा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया अजमेर- चंदेरिया- रतलाम होकर संचालित होगी. मार्ग परिवर्तन के कारण यह रेलसेवा नसीराबाद, बिजयनगर, भीलवाड़ा, चित्तौडगढ, नीमच, मंदसौर व जावरा स्टेशन पर ठहराव करेगी.
  • ट्रेन नंबर 14322, भुज- बरेली रेलसेवा 28 सितंबर को भुज से प्रस्थान करके अपने निर्धारित मार्ग फुलेरा- जयपुर- अलवर- रेवाड्डी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया फुलेरा- रींगस- रेवाड़ी होकर संचालित होगी. मार्ग परिवर्तन के कारण यह ट्रेन रींगस, श्रीमाधोपुर, नीमकाथाना व नारनौल स्टेशन पर ठहराव करेगी.
  • ट्रेन नंबर 14661, बाड़मेर- जम्मूतवी रेलसेवा 29 सितंबर को बाड़मेर से प्रस्थान करके अपने निर्धारित मार्ग फुलेरा- जयपुर- अलवर- रेवाड़ी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया फुलेरा- रींगस- रेवाड़ी होकर संचालित होगी.
  • ट्रेन नंबर 15013, जैसलमेर- काठगोदाम रेलसेवा 29 सितंबर को जैसलमेर से प्रस्थान करके अपने निर्धारित मार्ग फुलेरा- जयपुर- अलवर-रेवाड़ी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया फुलेरा- रींगस- रेवाड़ी होकर संचालित होगी.
  • ट्रेन नंबर 14702, बान्द्रा टर्मिनस- श्रीगंगानगर रेलसेवा 28 सितंबर को बान्द्रा टर्मिनस से प्रस्थान करके अपने निर्धारित मार्ग फुलेरा- जयपुर- रींगस के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया फुलेरा- रींगस होकर संचालित होगी.
  • ट्रेन नंबर 14662, जम्मूतवी- बाड़मेर रेलसेवा 28 सितंबर को जम्मूतवी से प्रस्थान करके अपने निर्धारित मार्ग रेवाड़ी- अलवर- जयपुर- फुलेरा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया रेवाडी- रींगस- फुलेरा होकर संचालित होगी.
यह भी पढ़े -  खुशखबरी: कश्मीर को सीधे दिल्ली से जोड़ेगी वंदे भारत ट्रेन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे उद्घाटन

प्रारंभिक स्टेशन से री- शेड्यूल ट्रेनें

  • ट्रेन नंबर 19711, जयपुर- भोपाल एक्सप्रेस रेलसेवा 29 सितंबर को जयपुर से अपने निर्धारित समय से 40 मिनट देरी से प्रस्थान करेगी.
  • ट्रेन नंबर 14814, भोपाल- जोधपुर एक्सप्रेस रेलसेवा 27 सितंबर को भोपाल से अपने निर्धारित समय से 2 घंटे देरी से प्रस्थान करेगी.
  • ट्रेन नंबर 12465, इंदौर- भगत की कोठी एक्सप्रेस रेलसेवा 29 सितंबर को इंदौर से अपने निर्धारित समय से 3 घंटे देरी से प्रस्थान करेगी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit