चंडीगढ़ | हरियाणा विधानसभा के शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन की कार्रवाई शुरू हो चुकी है. इस दौरान रेवाड़ी के कोसली में फ्लाईओवर व बाईपास निर्माण को लेकर सदन में एक सदस्य द्वारा सवाल पूछा गया. सदन के सदस्य के सवाल का जवाब देते हुए डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने बताया कि रेवाड़ी के कोसली में फ्लाईओवर का पुनर्निर्माण करवाया जाएगा और बाईपास भी बनवाया जाएगा.
दुष्यंत चौटाला ने बताया कि कोसली में फ्लाईओवर का निर्माण दोबारा शुरू होगा. इसमें करीब 12 करोड़ रुपए की लागत राशि खर्च होगी. वर्ष 2012 में जिस कंपनी ने यह पुल बनाया था, उसको D-बार कर दिया गया है. इसी वित्त वर्ष में टेंडर प्रक्रिया पूरी कर निर्माण कार्य शुरू करने का प्रयास सरकार करेगी. उन्होंने बताया कि कोसली में बाइपास के लिए दो विकल्पों पर विचार किया जा रहा है.
डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने सदन में बताया कि कोहली बाईपास निर्माण के लिए सरकारी जमीन उपलब्ध नहीं है और निजी भूमि खरीदने की जरूरत होगी. उन्होंने बताया कि भूमि खरीद का मामला ई- भूमि पोर्टल के जरिए शुरू किया गया था लेकिन जमीन मालिकों द्वारा ऊंची कीमत मांगी गई, जिसके बाद इसे छोड़ना पड़ा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!