रेवाड़ी के इस गाँव में हर तीसरे घर में एक बेटी टीचर, गांव में नहीं कोई मंदिर; शिक्षा की होती है पूजा

रेवाड़ी | आज महिलाएं किसी से भी कम नहीं हैं, महिलाएं हर क्षेत्र में बड़े- बड़े पदों पर आसीन हैं. आज हम आपको ऐसे गांव के बारे में बताने वाले हैं, जिस गांव की बेटियों ने अपनी मेहनत के दम पर गांव का नाम रोशन किया है. यह गांव हरियाणा के जिला रेवाड़ी में है. बता दें कि गांव लुखी में हर तीसरे घर में एक बेटी अध्यापक है.

यह भी पढ़े -  Train Cancel: हरियाणा से होकर गुजरने वाली 2 ट्रेनें रहेगी रद्द, 3 रेगुलेट और 1 ट्रेन के रूट में बदलाव

Haryana Village Gaon

हर तीसरे घर से एक बेटी टीचर

बता दें कि चार हजार की आबादी वाले इस गांव के हर तीसरे घर से एक बेटी टीचर है. गांव में कुल 900 घर हैं. 400 से ज्यादा बेटियां सरकारी नौकरी में हैं. इनमें करीब 325 शिक्षिका हैं. गांव की कुल आबादी 2000 है. सोहनलाल के प्रयासों के चलते 1949 में गांव में लड़कियों के लिए स्कूल खुला था.

यह भी पढ़े -  हरियाणा की सीमा में NH-48 पर बनेगा एक और नया फुट ओवरब्रिज, हजारों लोगों को मिलेगी राहत

गांव में देवी- देवता का मंदिर नहीं

विशेष बात यह है कि गांव में किसी देवी- देवता का मंदिर तक नहीं है. यहां सिर्फ शिक्षा की पूजा होती है. लड़कों की तरह लड़कियों के जन्म पर कुंआ पूजन होता है. कुआं पूजन भी बहुत धूमधाम से होता है. इस गांव में जो व्यक्ति ज्यादा पढ़ा- लिखा होता है उसे पंडित जी की उपाधि दी जाती है. शादी और धार्मिक कार्यक्रमों में परिवार का ही कोई सदस्य पंडित बनकर रस्मों को पूरा कराता है. गांव के लोगों द्वारा किया जा रहा कार्य चर्चा का विषय बना रहता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit