रेवाड़ी | हरियाणा में रेलयात्रियों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. यात्रियों की सुविधा का ख्याल रखते हुए भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने हरियाणा से होकर गुजरने वाली 2 लंबी दूरी की ट्रेनों की संचालन अवधि में विस्तार कर दिया है. उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि ये दोनों ट्रेनें रेवाड़ी से होकर गुजरती है. दोनों ट्रेनों का संचालन समय और स्टेशन स्टॉपेज पहले की तरह ही रहेंगे.
वलसाड- भिवानी- वलसाड
ट्रेन नंबर 09007/ 09008, वलसाड- भिवानी- वलसाड साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन की संचालन अवधि में वलसाड से 1 से 29 अगस्त तक (5 ट्रिप) एवं भिवानी से 2 से 30 अगस्त तक (5 ट्रिप) विस्तार किया जा रहा है.
साबरमती- हरिद्वार- साबरमती
ट्रेन नंबर 09425/09426, साबरमती- हरिद्वार- साबरमती द्वि- साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन की संचालन अवधि में साबरमती से 2 अगस्त से 29 नवंबर तक (35 ट्रिप) एवं हरिद्वार से 3 अगस्त से 30 नवंबर तक (35 ट्रिप) विस्तार किया जा रहा है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!