रेवाड़ी | हरियाणा में बेमौसमी बारिश और ओलावृष्टि किसानों के लिए आफत बनकर आई है. दुखदाई घटना का एक ऐसा ही मामला रेवाड़ी जिले से सामने आया है जहां एक किसान अपनी लहलहाती सरसों की फसल पर ओलावृष्टि को सहन नहीं कर पाया और दिल का दौरा पड़ने से उसकी खेत में ही मृत्यु हो गई. बता दें कि शनिवार को जिलें में कई स्थानों पर ओलावृष्टि हुई है, जिससे सरसों की फसल में भारी नुक़सान पहुंचा है.
कटाई में जुटा था किसान
जिलें के गांव धनोरा (चिल्हड़) निवासी 48 वर्षीय पवन ने चार एकड़ जमीन पर सरसों की फसल उगाई हुई थी. इस बार मजदूर न मिलने के चलते पवन अपने परिजनों के साथ सरसों की कटाई में जुटा हुआ था. दो एकड़ सरसों की कटाई वह कर चुका था जबकि दो एकड़ बाकी था. शनिवार को वह खेत में सरसों की कटाई पर लगा हुआ था और इस दौरान बारिश व ओलावृष्टि शुरू हो गई.
खेत में ही गई जान
अपनी पकी फसल पर बारिश और ओलावृष्टि देख पवन खेत में ही बेहोश होकर गिर पड़ा. परिजनों ने इसकी सूचना गांव में दी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे ग्रामीण आननफानन में पवन को अस्पताल लेकर गए जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं, मामले की सूचना मिलते ही रोहडाई थाना पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों के बयान दर्ज करने के बाद शव का पोस्टमार्टम करवाया.
थाना प्रभारी धर्मपाल ने बताया कि पवन खेत में सरसों की कटाई कर रहा था और इस दौरान बारिश- ओलावृष्टि को देखकर उसके सीने में दर्द हुआ. परिजनों के अनुसार, उसने खेत में ही प्राण त्याग दिए थे. सामान्य कार्रवाई करते हुए शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!