भैंसे के 1 साल का होने पर खुशी से उछल पड़ा किसान, जन्मदिन पर काटा केक; दिया पूरे गांव को न्योता

रेवाड़ी | हरियाणा एक कृषि प्रधान राज्य है. यहां लोग चाव से पशु पालन करते हैं और कई बार ऐसा भी देखा गया है कि लोग अपने पशुओं को अपने परिवार के सदस्य की तरह रखते हैं. ऐसा ही कुछ नजारा देखने को मिला रेवाड़ी के रहने वाले एक किसान के यहां.

Rewari Kisan

अपने बच्चे की तरह पाला है भैंसे को

हम बात कर रहे हैं पशुपालक अजीत की. उन्होंने अपने भैंसे को बचपन से ही बच्चे की तरह पाला पोसा है. वह इसे एपल साइडर विनेगर से नहलाते हैं. साथ ही, हर रोज उसे 6 लीटर दूध भी पीने के लिए देते हैं. जब यह 1 साल का हुआ तो पूरे गांव में उसका जन्मदिन का न्योता दिया गया और केक काट कर जन्मदिन मनाया गया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ. केक पर सरपंच की तस्वीर के अलावा अजीत की दादी की तस्वीर नजर आई.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by right.h_ (@right.h_)

बुल फाइट के लिए कर रहे हैं तैयार

अजीत ने अपने भैंसे का नाम सरपंच रखा है. वह उसे अपने बच्चों की तरह चाहते हैं. सुबह होते ही वह उसे एपल साइडर विनेगर से नहलाते हैं. उसके बाद उसे दूध पिलाते हैं. करीब 1 साल का होने के बाद यह भैंसा 5 क्विंटल का हो चुका है. उन्होंने बताया कि वह इसे आने वाले बुल फाइट के लिए तैयार कर रहे हैं. इसकी मां के नाम भी कई रिकॉर्ड दर्ज है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit