रेवाड़ी में किसान ने बेटी को उड़नखटोले से ससुराल किया विदा, चौतरफा बना चर्चा का विषय

रेवाड़ी | हरियाणा के जिला रेवाड़ी के धारूहेड़ा ब्लॉक के गांव गुर्जर घटाल में प्रगतिशील किसान उदयवीर पटेल ने अपनी बेटी प्रिया कुमारी को शादी के बाद अलग अंदाज में धूमधाम से ससुराल भेजा है. दरअसल, किसान ने अपनी बेटी की विदाई हेलीकॉप्टर से की है. जो चौतरफा चर्चा का विषय बन गया है.

Helicopter

दुल्हन पक्ष ने बेटी को किया विदा

दूल्हा पक्ष बारात लेकर 6 मार्च को गांव गुर्जर घटाल पहुंचा था. यहां धूमधाम और रीति- रिवाजों के साथ शादी हुई. 7 मार्च को पिता उदयवीर पटेल और मां योगिता देवी ने अपनी बेटी को अंतिम विदाई दी. निर्धारित समय पर हेलीकाप्टर हेलीपैड पर पहुंच गया. हेलीकॉप्टर के आते ही उड़ते जहाज को देखने के लिए पूरा गांव उमड़ पड़ा.

यह भी पढ़े -  हरियाणा की सीमा में NH-48 पर बनेगा एक और नया फुट ओवरब्रिज, हजारों लोगों को मिलेगी राहत

दूल्हे पक्ष ने रखा था प्रस्ताव

गौरतलब है कि गुरुग्राम जिले के गांव बार गुर्जर निवासी रामबीर सरपंच के बेटे योगेश की शादी 6 मार्च को गांव गुर्जर घटाल निवासी उदयवीर पटेल की बेटी प्रिया कुमारी से तय हुई थी. दूल्हे पक्ष ने दुल्हन को हेलीकॉप्टर से विदा करने का प्रस्ताव रखा था. इस दौरान दुल्हन पक्ष ने इस प्रस्ताव को खुशी- खुशी स्वीकार कर लिया और इसे गांव और परिवार के लिए गर्व की बात बताई. इसके बाद गांव में हेलीपैड तैयार किया गया. पहली बार गांव में आए हेलीकॉप्टर को देखने के लिए पूरा गांव उमड़ पड़ा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit