रेवाड़ी में आसमान से गिरा आग से लिपटा पत्थर, मचा हड़कंप; उल्का पिंड होने की चर्चाए हुई शुरू

रेवाड़ी | हरियाणा के रेवाड़ी जिले में अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां एक महिला ने दावा किया है कि उसके पास कुछ ही दूरी पर आसमान से आग से लिपटा हुआ पत्थर आकर गिरा. इस खबर के फ़ैलने के बाद से आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया है. महिला दावा कर रही है कि जैसे ही यह पत्थर नीचे गिरा तो बहुत तेज आवाज हुई. हालांकि लोग अब इसे उल्का पिंड मान रहे हैं और तरह- तरह की चर्चाएं कर रहे हैं.

Rewari Ulka Pind

पत्थर से निकल रही थीं आग की लपटें

इस बारे में जानकारी देते हुए घासेड़ा गांव की रहने वाली निर्मला देवी ने बताया कि शुक्रवार शाम करीब 7:00 बजे जब वह खेतों की तरफ जा रही थी, तभी आसमान से कोई चीज बहुत तेज आवाज के साथ जमीन पर आ गिरी. जब उसने पास जाकर देखा तो वह एक पत्थर का टुकड़ा था और उसमें से आग की लपटें निकल रही थी. कुछ समय बाद बाकी ग्रामीण भी वहां पहुंचे और पत्थर में से निकल रही आग की लपटों को बुझाया. उसके बाद महिला उस पत्थर को उठाकर अपने घर ले आई.

लोग मान रहे उल्का पिंड

इस पत्थर पर जलने के निशान दिखाई दे रहे थे. फिलहाल यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है. कुछ लोग इसे उल्का पिंड मान रहे हैं. बता दें कि कभी- कभी ऐसी घटनाएं होती रहती हैं. आसमान से कभी- कभी बहुत तेजी से गिरते हुए उल्का पिंड दिखाई दे जाते हैं. साधारण बोलचाल में उन्हें टूटा हुआ तारा भी कहते हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit