अच्छी खबर: हरियाणा के रेवाड़ी में कैंटीन व मोबाइल वैन के जरिए मात्र 10 रूपए में मिलेगा खाना

रेवाड़ी | हरियाणा के गरीब वर्ग और मजदूर तबके के लोगों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. बता दें कि श्रम विभाग की ओर से स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने की दिशा में एक और सार्थक प्रयास किया गया है. इसके तहत, रेवाड़ी जिले के सभी ब्लॉकों में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत कैंटीन- कम- टी स्टाल स्थापित की जा रही हैं.

यह भी पढ़े -  हरियाणा की सीमा में NH-48 पर बनेगा एक और नया फुट ओवरब्रिज, हजारों लोगों को मिलेगी राहत

Food

मात्र 10 रूपए में मिलेगा भरपेट खाना

भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड, श्रम विभाग के सहयोग से हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत रेवाड़ी जिले के बावल रोड़ पर जिला कोर्ट के पास एडीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने कैंटीन सहित मोबाइल वैन का उद्घाटन किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि कैंटीन व मोबाइल वैन के माध्यम से जरूरतमंद व्यक्तियों को मात्र 10 रुपये में एक थाली भोजन की सुविधा मिलेगी.

यह भी पढ़े -  Train Cancel: हरियाणा से होकर गुजरने वाली 2 ट्रेनें रहेगी रद्द, 3 रेगुलेट और 1 ट्रेन के रूट में बदलाव

एडीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने कहा कि ग्रामीण आजीविका मिशन महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त और स्वावलंबी बनाने की दिशा में हरसंभव प्रयास कर रहा है. उन्होंने कहा कि आधुनिकता के इस युग में महिलाएं आज किसी भी क्षेत्र में पुरूषों से पीछे नहीं है. अपनी काबिलियत की बदौलत आज महिलाएं विशेष उपलब्धि हासिल कर रही है.

रविन्द्र पाटिल ने कहा कि इस कैंटीन व मोबाइल वैन की बदौलत मजदूरों और गरीब लोगों को मात्र 10 रूपए में भोजन की सुविधा मिलेगी. बेहद कम खर्च पर भोजन मिलने से मजदूर तबके के लोग भोजन से वंचित नहीं होंगे. वहीं, स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के लिए भी रोजगार के अवसर बनेंगे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit