अब कालाबजारी पर लगेगी लगाम, अधिक कीमत वसूलने पर बस डायल करे ये नंबर

रेवाड़ी । कोरोना के केसेस दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं. वहीं दूसरी ओर ऐसे समय में कई दुकानदार व व्यापारी महंगी कीमतों पर सामान बेच रहे हैं. कई दुकानदार तो बिल तक नहीं दे रहे . अगर आपके साथ भी ऐसा होता है,  तो आप सीधे 1950 पर डायल करके शिकायत दर्ज करवा सकते हैं. बता दें कि जिला नगर आयुक्त दिनेश यादव ने संबंधित के खिलाफ तुरंत कार्रवाई करने का वादा किया है

यह भी पढ़े -  हरियाणा की सीमा में NH-48 पर बनेगा एक और नया फुट ओवरब्रिज, हजारों लोगों को मिलेगी राहत

shop dukan

ज्यादा कीमत पर सामान बेचने वालों पर होगी कार्रवाई 

अब स्थानीय निकाय कर्मियों की टीम शहर का भ्रमण कर रही है. दुकानों पर रेट लिस्ट चेक करेगी और लोगों से भी पूछताछ करेगी की दुकानदार किस कीमत पर उन्हें सामान बेच रही हैं. वही दिनेश यादव ने धारूहेड़ा, बावल, रेवाड़ी नगर पालिका सचिव, मार्केट कमेटी एवं खाद्य आपूर्ति अधिकारियों की मीटिंग की. उन्होंने इस मीटिंग में कहा कि जिन दुकानों पर रेट लिस्ट नहीं मिले और जो बिल नहीं दे, या कम समान तोले और तय रेट से अधिक रेट वसूलते हैं तो उनकी जांच की जाए. उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit