रेवाड़ी में बीजेपी नेता से भिड़ी युवती, बोली- राशन नहीं नौकरी चाहिए; जनप्रतिनिधि ने दिया ये कड़ा जवाब

रेवाड़ी | हरियाणा के गांव- गांव में चल रही बीजेपी की विकास भारत संकल्प यात्रा के जरिए मंत्री, विधायक और अन्य नेता जनता के बीच पहुंच रहे हैं और सरकार के गुणगान कर रहे हैं. इसी तरह यात्रा जब रेवाडी के बुढ़ाना गांव पहुंची तो हरियाणा पर्यटन निगम के चेयरमैन डॉ. अरविंद यादव मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे.

Dr. Arvind Yadav Chairman of Haryana Tourism Corporation

डॉ. अरविंद यादव बुढ़ाना गांव के लोगों की पेंशन सूची पढ़ रहे थे. तभी एक युवती उनके सामने आई और उनके भाषण के बीच में बोली, सर, हमें राशन कार्ड नहीं नौकरी चाहिए. लाल- गुलाबी राशन नहीं, हर घर को नौकरी ताहिद. ग्रुप-डी की नौकरी का क्या हुआ. युवती का एक वीडियो भी सामने आया है.

यह भी पढ़े -  Train Cancel: हरियाणा से होकर गुजरने वाली 2 ट्रेनें रहेगी रद्द, 3 रेगुलेट और 1 ट्रेन के रूट में बदलाव

यादव ने कही ये बात

वीडियो में डॉ. अरविंद यादव ने कहा कि नौकरियां सरकार की एक सीमा है. मोदी जी ने बहुत योजनाएं बनाई हैं. अपने पैरों पर खड़े हो जाओ. अगर तुम्हें सरकार की मदद चाहिए तो चलो. नौकरियों पर निर्भर रहने वाले लोगों के बीच प्रतिस्पर्धा है. साथ ही, इस पर मेहनत भी करें.

इस सरकार में मेहनत करने वाले बच्चों को नौकरी मिल रही है. खैरात में किसी को नौकरी नहीं मिलेगी. हरियाणा बनने के बाद आज तक इतनी नौकरियां नहीं दी गई होंगी, जितनी मनोहर सरकार ने पिछले 9 साल में दी हैं, लेकिन योग्यता के आधार पर दी गई हैं. सिफ़ारिश से किसी को नौकरी नहीं मिलती.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit