रेवाड़ी । सूबे के कृषि मंत्री जेपी दलाल वीरवार को रेवाड़ी अनाज मंडी में पहुंचे. यहां उन्होंने गेहूं फसल की सरकारी खरीद का जायजा लिया और किसानों से बातचीत की. इसके बाद कृषि मंत्री ने मार्केट कमेटी कार्यालय में मीडिया से बातचीत की. उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से गेहूं की सरकारी खरीद के लिए सभी इंतजाम किए गए हैं और इससे किसान खुश नजर आ रहे हैं.
जेपी दलाल ने कहा कि सरकार ने गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य यानि एमएसपी 2015 रुपए प्रति क्विंटल निर्धारित किया है. किसानों को मंडियों में उनकी फसल के अच्छे भाव मिल रहे हैं. उन्होंने कहा कि किसानों को मंडियों में सरसों से लेकर कपास और अब गेहूं का अच्छा भाव मिल रहा है.
एक सवाल के जवाब में कृषि मंत्री ने कहा कि गेहूं पर बोनस देने का सरकार का फिलहाल कोई इरादा नहीं है. उन्होंने कहा कि इस समय सरकारी गोदामों में गेहूं की कोई कमी नहीं है. अगर जरुरत पड़ती है तो सरकार बाजार से गेहूं की खरीद करेगी. उन्होंने कहा कि अच्छा भाव मिलने से किसानों की आर्थिक स्थिति मजबूत हो रही है.
इस अवसर पर कृषि मंत्री जेपी दलाल के साथ अनाज मंडी के प्रधान राधेश्याम मित्तल व मार्केट कमेटी के अधिकारी भी मौजूद रहे. इसके पहले मार्केट कमेटी कार्यालय में अधिकारियों के साथ बैठक कर कृषि मंत्री ने स्पष्ट आदेश दिए कि मंडी में फसल लेकर आने वाले किसानों को किसी तरह की परेशानी नहीं होनी चाहिए. मंडी में तमाम बुनियादी सुविधाएं जैसे बिजली, पानी आदि की व्यवस्था पूरी होनी चाहिए.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!