रेवाड़ी | हरियाणा और राजस्थान को बेहतर कनेक्टिविटी देने के लिए चल रहे धारूहेड़ा- भिवाड़ी लिंक रोड के काम में तेजी आ गई है. यह तेजी इसलिए आई है क्योंकि प्रोजेक्ट अपने निर्धारित समय से करीब एक माह की देरी से चल रहा है. राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) की ओर से भिवाड़ी से सोहना रोड तक जाने वाले फ्लाईओवर के काम को शीघ्र पूरा करने के लिए ट्रैफिक रूट को भी डायवर्ट कर दिया है.
माना जा रहा है कि मई के अंत तक इस धारूहेड़ा से सोहना रोड तक ट्रैफिक सरपट दौड़ने लगेगा. मार्च 2022 में इस प्रोजेक्ट पर काम शुरू हुआ था तथा मार्च 2023 तक इसे पूरा करना था.
मार्च 2022 में शुरू हुआ था कार्य
करीब 150 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट को मार्च 2022 में शुरू किया गया था. भिवाड़ी मोड़ से कापडीवास तक 4.3 किलोमीटर लंबी सड़क में तीन फ्लाइओवर का निर्माण हो रहा है. पहला फ्लाइओवर भिवाड़ी मोड़ पर 800 मीटर लंबा, दूसरा फ्लाइओवर 1.8 किलोमीटर पर 4,800 मीटर है. इस फ्लाइओवर के सामने से धारूहेड़ा जाने वाली रोड है इसलिए यहां पर क्रासिंग दी गई है. तीसरा फ्लाइओवर कापड़ीवास बार्डर पर 1,300 मीटर लंबा है.
भिवाड़ी मोड़ की तरफ से सर्विस रोड के साथ फोर लेन सड़क की लंबाई 4.3 किलोमीटर है. टू लेन से इस मार्ग को फोर लेन कर दिया गया है. कापड़ीवास के निकट वाले फ्लाईओवर का काम भी अंतिम चरण में चल रहा है. पहले जहां जाम के कारण चार से पांच किलोमीटर के इस सफर में एक से डेढ़ घंटा लग जाता था. वहीं, इस मार्ग पर यातायात शुरू होने से महज सात से दस मिनट में एनएच- 48 से सोहना रोड तक का सफर तय हो जाएगा.
जाम से मिलेगी मुक्ति, राहगीरों की डगर होगी आसान
दिल्ली जयपुर हाईवे (नेशनल हाइवे 48 ) से भिवाड़ी में प्रवेश के लिए धारुहेड़ा या कापड़ीवास चौक होकर आया जाता है. इन दोनों मार्गों पर जाम की समस्या वर्षों पुरानी है. भिवाड़ी की एनएच- 48 से सीधी कनेक्टिविटी की मांग वर्षों पुरानी थी. लंबे संघर्ष के बाद एनएचएआइ ने इसके लिए भिवाड़ी से द्वारिकाधीश होकर कापडीवास चौक तक जाने वाले मार्ग को ही नए सिरे बनाने का प्रोजेक्ट तैयार किया.
इसमें इस बात का विशेष ख्याल रखा गया है कि एनएच- 48 से भिवाड़ी की तरफ जाने वाले और भिवाड़ी एनएच की तरफ आने वाले वाहन सुगमता से आ जा सके. बारिश के दिनों में हाइवे से भिवाड़ी में प्रवेश करना चुनौती भरा काम हो जाता है. आम दिनों में भी जाम की समस्या बनी ही रहती है. इससे भिवाड़ी को काफी राहत मिलेगी. हाइवे पर जाने वाले वाहन सीधे इस रोड के जरिए निकलेंगे.
भिवाड़ी पुलिस ने भारी वाहनों के लिए डायवर्ट किया ट्रैफिक
भिवाड़ी से सोहना रोड (एनएच- 919) तक बनने वाले फ्लाईओवर के काम में तेजी आई है. इस फ्लाईओवर पर स्लैब डालने का काम किया जा रहा है. जिसके कारण भिवाड़ी पुलिस अधीक्षक ने ट्रैफिक रूट डायवर्जन के आदेश जारी कर दिए हैं. 25 अप्रैल तक आने- जाने वाले भारी वाहनों के लिए रूट डायवर्ट रहेगा.
भिवाड़ी मोड से समतल चौक, तावडू की तरफ जाने वाले समस्त भारी वाहन मंसा चौक की तरफ डायवर्ट रहेंगे. तावडू से भिवाड़ी मोड़ की तरफ आने वाले भारी वाहनों को बैरियर टी प्वाइंट से बीकेटी, अजंता चौक, कैपिटल माल, फेज तृतीय थाने के सामने से आलमपुर मंदिर से मंसा चौक होते हुए निकाला जाएगा. कोई भी भारी वाहन भिवाड़ी मोड से तावडू की तरफ तथा बैरियर टी प्वाइंट से भिवाड़ी मोड की तरफ प्रवेश करेगा तो उसपर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई होगी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!