रेवाड़ी | हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी के OSD अभिमन्यु सिंह ने नौकरी छोड़ दी है और सरकार ने उनका इस्तीफा भी मंजूर कर लिया है. इससे पहले वो पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के पीए रहे थे. हालांकि, खट्टर को कुर्सी से हटाए जाने के बाद उन्होंने भी इस्तीफा दे दिया था लेकिन लोकसभा चुनाव के चलते उनका इस्तीफा मंजूर नहीं हो पाया था. जब खट्टर की जगह पर नायब सैनी को मुख्यमंत्री बनाया गया तो सरकार ने उनका प्रमोशन कर उन्हें पीए से ओएसडी बना दिया था. इसके बावजूद, उन्होंने नौकरी छोड़ दी है.
इस सीट से लड़ सकते हैं चुनाव
झज्जर जिले के रहने वाले अभिमन्यु सिंह की कोसली विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने की चर्चाएं चल रही है. लोकसभा चुनाव के दौरान भी उन्होंने कोसली और आसपास के क्षेत्रों में बीजेपी प्रत्याशी के लिए प्रचार किया था. रेवाड़ी जिले की कोसली सीट झज्जर जिले से सटी हुई है, जहां अभिमन्यु पिछले दो साल से अपनी सक्रियता बढ़ाए हुए हैं.
राव इंद्रजीत की चुनौती
जिस कोसली विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने के लिए अभिमन्यु ने नौकरी का बलिदान दिया है, उसपर राव इंद्रजीत से पार पाना उनके लिए बड़ी चुनौती होगी. इस सीट पर राव इंद्रजीत सिंह का खासा प्रभुत्व है और उनके आशीर्वाद से ही यहां जीत की डगर आसान होती है.
खट्टर के रहें हैं करीबी
अभिमन्यु सिंह ने पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल के साथ लंबे समय तक काम किया है. सीएम नायब सैनी की तरह वह भी खट्टर के सहयोगी रहे हैं. उन्होंने खट्टर के साथ लंबे समय तक संगठन में काम किया है. पूर्व मुख्यमंत्री के साथ जुड़ने से पहले वह गुरुग्राम और रेवाड़ी क्षेत्र में रियल एस्टेट के कारोबार से जुड़े रहे हैं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!