हरियाणा की बेटी शिवानी बनी इंडियन नेवी में लेफ्टिनेंट, दादा- दादी का सपना किया पूरा

रेवाड़ी | आधुनिकता के इस युग में बेटियां हर क्षेत्र में अपनी छाप छोड़ रही है. खेल का मैदान हो या फिर पढ़ाई से लेकर डिफेंस का क्षेत्र हो, बेटियां कामयाबी के नए आयाम स्थापित कर रही है. अपनी सफलता के दम पर बेटियां समाज के उन लोगों को भी संदेश दे रही है जो बेटियों को बेटों से कम आंकते हैं. ऐसी ही कामयाबी हरियाणा के रेवाड़ी जिले की एक बेटी ने हासिल की है, जिसकी चर्चा हर किसी की जुबान पर बनी हुई है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा की सीमा में NH-48 पर बनेगा एक और नया फुट ओवरब्रिज, हजारों लोगों को मिलेगी राहत

Shivani Rewari

रेवाड़ी जिले के गांव संघी का बास की रहने वाली बेटी शिवानी ने आल इंडिया INAI गणित सब्जेक्ट की चार रिक्तियों में पहला स्थान हासिल किया है. शिवानी ने इंडियन नेवल अकेडमी इजीमाला (INAI) केरल में ट्रेनिंग पूरी कर भारतीय नौसेना में सब लेफ्टिनेंट की नौकरी हासिल की है. शिवानी ने बताया कि उन्हें अपनी उपलब्धि पर गर्व महसूस हो रहा है और परिजनों का सपना साकार करने की अपार खुशी है.

शिवानी ने बताया कि उसने कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी से गणित विषय में MSC की है. उसने बताया कि उसका बड़ा भाई भी भारतीय नौसेना में लेफ्टिनेंट कमांडर की पोस्ट पर कार्यरत हैं. लेफ्टिनेंट बनी शिवानी ने बताया कि उनके स्वर्गीय दादा व दादी का सपना था कि दोनों भाई- बहन सेना में अफसर बनें. आज बेशक इस खुशी के अवसर पर दादा- दादी हमारे बीच में नहीं है लेकिन उनका सपना सच करने की खुशी शब्दों में बयां नहीं की जा सकती है.

यह भी पढ़े -  Train Cancel: हरियाणा से होकर गुजरने वाली 2 ट्रेनें रहेगी रद्द, 3 रेगुलेट और 1 ट्रेन के रूट में बदलाव

शिवानी ने अपनी सफलता का श्रेय बड़े भाई उपेन्द्र व मामा कर्नल जयप्रकाश यादव के मार्गदर्शन व माता- पिता के सहयोग को दिया है. शिवानी के पिता संजय यादव ने बताया कि बेटी ने सेना में अफसर बनकर हमारा सिर गर्व से ऊंचा कर दिया है. बेटी की कामयाबी पर बहुत ज्यादा खुशी हो रही है. वहीं, बेटी की कामयाबी पर रिश्तेदारों से लेकर जान- पहचान वाले लोग परिजनों को बधाई दें रहें हैं. सभी को अपनी बेटी की कामयाबी पर गर्व महसूस हो रहा है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit