हरियाणा शिक्षा विभाग का फरमान, अब ऑनलाइन मोड में जमा होगी स्कूल फीस

रेवाड़ी | हरियाणा के रेवाड़ी जिले के सरकारी स्कूलों में नए सत्र 2023- 24 से कक्षा 9वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों की फीस अब ऑनलाइन मोड से ही जमा होगी. आपको बता दे कि इसके लिए हरियाणा शिक्षा विभाग ने पूरी तैयारी कर ली है. इस बारे में विभाग ने नोटिस जारी कर स्पष्ट कर दिया है कि विद्यार्थियों को अब फीस ऑनलाइन माध्यम से जमा करनी होगी. बता दे कि जॉयफुल एक्टिविटी डे में फीस ऑनलाइन जमा करने का प्रशिक्षण भी दिया जाएगा.

School Image

अधिकारियों ने इस बारे में बताया कि इससे पहले सभी 9वीं से 12वीं तक के विद्यार्थी या उनके अभिभावक ऑफलाइन माध्यम से सरकारी स्कूलों की फीस जमा कराते थे लेकिन हरियाणा शिक्षा निदेशालय ने इस नए सत्र 2023- 24 से फीस का माध्यम बदलकर ऑनलाइन कर दिया है.

यह भी पढ़े -  गुरुग्राम यूनिवर्सिटी ने जारी की स्नातक कोर्सेज के लिए परीक्षा डेटशीट, 23 नवंबर से डाउनलोड कर सकते हैं E-Admit Card

उन्होंने बताया कि यह फीस विद्यार्थियों द्वारा तीन जगह जमा की जाती है. जिनमें रेडक्रॉस फंड (RCP) के खाते में 45 रुपये व चाइल्ड वैलफेयर फंड (CWS) के खाते में 24 रुपये जमा किए जाते हैं. वहीं, तीसरी जगह CWF के खाते में 9वीं तथा 10वीं के विद्यार्थियों के लिए 25 रुपये फीस निर्धारित है. इसके अलावा, 11वीं तथा 12वीं के विद्यार्थियों के लिए विषय के आधार पर स्कूल फीस निर्धारित है. जिसमें आर्ट के विद्यार्थियों के लिए 50 रुपये, कॉमर्स के विद्यार्थियों के लिए 60 रुपये व साइंस के विद्यार्थियों के लिए 75 रुपये सरकारी स्कूल की फीस भरनी होती है.

यह भी पढ़े -  चंडीगढ़ के प्राइवेट स्कूलों में एंट्री क्लास के लिए 1 दिसंबर से शुरू होगी एडमिशन प्रोसेस,15 जनवरी तक कर पाएंगे आवेदन

अभिभावकों के सता रही यह चिंता

अभिभावकों ने बताया कि सरकारी स्कूलों में शिक्षा विभाग द्वारा फीस जमा करने का माध्यम अब ऑनलाइन करने से उनके सामने कई तरह की परेशानियां बढ़ गई हैं. उनके पास फीस जमा करने के लिए स्मार्टफोन नहीं है. इसके अलावा, कई विद्यार्थियों के अभिभावक ऐसे हैं जिनके पास क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड ही नहीं है. कुछेक अभिभावकों ने बैंक अकाउंट ही नहीं खुलवाया है. इसी वजह से कई अभिभावकों में सरकार के इस फैसले से रोष व्याप्त है व कई पेरेंट्स ने निदेशालय के इस फरमान का स्वागत किया है.

सरकारी स्कूलों के सभी 9वीं से 12वीं तक के विद्यार्थी या उनके अभिभावक स्कूल फीस अब ऑनलाइन माध्यम में ही जमा कर सकेंगे. इसके लिए निदेशालय की ओर से पत्र जारी किया जा चुका है. नए सत्र से यह नियम लागू हो जाएगा- विरेन्द्र नारा, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी रेवाड़ी

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit