हरियाणा के शिक्षा मंत्री का विवादित बयान, कहा- सरकारी स्कूलों के बच्चों की मात्र ग्रुप डी की नौकरी तक सोच

रेवाड़ी | हरियाणा के रेवाड़ी जिले में खट्टर सरकार की महत्वकांक्षी योजना सुपर 100 के ओरिएंटेशन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर ने कुछ ऐसी बयानबाजी कर दी जो विवाद का कारण बन गई. मंत्री से एक तरफ सभी जिलों के जिला शिक्षा अधिकारी भड़क गए. वहीं, दूसरी ओर मीडिया के तमाम पत्रकार भी सवालों पर सवाल करने लगे. ऐसे में मंत्री पर सवालों का जवाब नहीं लगा और मौका छोड़कर भागने पड़ा.

KanwarPal Gurjar Education Minister

मंत्री कंवर पाल गुर्जर ने कहा कि पहले सरकारी स्कूल के बच्चे ग्रुप सी और डी की नौकरी के लिए ही सोचते थे. शायद उन्हें अपने शिक्षकों पर भरोसा नहीं है लेकिन अब विकल्प संस्था के नवीन मिश्रा ने बच्चों की सोच बदल दी है, जिससे बच्चे अब आईआईटी और नीट पास कर बड़े मुकाम पर पहुंच रहे हैं. यह सब बच्चों की सोच बदलने से ही संभव हो पाया है.

दरअसल, शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर गुरुवार को रेवाड़ी शहर के सेक्टर- 4 में सुपर 100 ओरिएंटेशन कार्यक्रम का उद्घाटन करने और नए भवन का शिलान्यास करने पहुंचे थे. इस दौरान उनके साथ हरियाणा सरकार में सहकारिता मंत्री डॉ. बनवारी लाल भी मौजूद रहे. शिक्षा मंत्री ने कहा कि सुपर- 100 कार्यक्रम के अच्छे परिणाम मिल रहे हैं.

यह भी पढ़े -  Train Cancel: हरियाणा से होकर गुजरने वाली 2 ट्रेनें रहेगी रद्द, 3 रेगुलेट और 1 ट्रेन के रूट में बदलाव

कार्यक्रम के तहत सीटें बढ़ाई गई

शिक्षा मंत्री ने कहा कि अब बच्चों के बढ़ते रुझान के बाद सीटें बढ़ाई गई हैं. अब 400 ऑफलाइन और 200 ऑनलाइन बच्चों को आईआईटी और नीट की मुफ्त कोचिंग मिलेगी. उन्होंने सरकारी विद्यालयों में शौचालय एवं जर्जर भवनों में शौचालय नहीं होने की स्थिति पर कहा कि विद्यालय प्रबंधन समिति को राशि दी जायेगी. इस साल के अंत तक सभी स्कूलों की मरम्मत कर दी जाएगी. इसके साथ ही, उन्होंने कहा कि प्रदेश में 276 स्कूलों को पीएम श्री के लिए चिन्हित किया गया है, जिसमें बहुत जल्द सुधार किया जाएगा.

यह भी पढ़े -  हरियाणा की सीमा में NH-48 पर बनेगा एक और नया फुट ओवरब्रिज, हजारों लोगों को मिलेगी राहत

संसाधनों के अभाव में बच्चे पीछे नहीं रहेंगे

शिक्षा मंत्री ने कहा कि राज्य में संसाधनों की कमी के कारण सरकारी स्कूलों के बच्चे कभी पीछे नहीं रहेंगे, ऐसे में सरकार हर पहलू पर ध्यान रखते हुए शिक्षा विभाग के माध्यम से छात्रों को लाभान्वित कर रही है. मिशन बुनियाद और हरियाणा सुपर- 100 जैसे कार्यक्रमों से प्रदेश की युवा शक्ति को गुणात्मक शिक्षा दी जा रही है.

यह भी पढ़े -  Train Cancel: हरियाणा से होकर गुजरने वाली 2 ट्रेनें रहेगी रद्द, 3 रेगुलेट और 1 ट्रेन के रूट में बदलाव

28 प्राइमरी मॉडल संस्कृति स्कूल नहीं एमआईएस पोर्टल पर दर्ज

पत्रकार वार्ता में मंत्री से पूछा गया कि रेवाड़ी की 28 प्राइमरी मॉडल संस्कृति स्कूल एमआईएस पोर्टल पर दर्ज नहीं है. जिसके कारण उन्हें सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं. स्कूलों के ऊपर तो मॉडल स्कूल लिखा हुआ है लेकिन उनके अंदर न अध्यापकों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है और न किसी प्रकार का कोई नया खेल मैदान बना है.

इन स्कूलों की घोषणा करीब 2 साल पहले सीएम मनोहर लाल ने की थी. इस सवाल का जवाब देते हुए मंत्री ने कहा कि उन्हें इस मामले में जानकारी नहीं है, इसकी जांच कराई जाएगी. हालांकि, शिक्षकों द्वारा भी कई बार यह मुद्दा सरकारी बैठकों में उठाया गया है लेकिन हल अभी तक नहीं हुआ.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit