रेवाड़ी | राजस्थान और हरियाणा के बीच बना एक घर लंबे समय से चर्चा में बना हुआ है. ऐसा इसलिए क्योंकि यह घर दोनों राज्यों के बीच में पड़ता है. इसके कुछ कमरे राजस्थान और कुछ हरियाणा में हैं. दरअसल, राजस्थान के भिवाड़ी अलवर बाईपास और हरियाणा के रेवाड़ी के धारूहेड़ा में एक अनोखा घर बना है. इसमें कुल 10 कमरे हैं. इसके 6 कमरे राजस्थान में हैं, लेकिन 4 हरियाणा में हैं.
बता दें कि दिलचस्प बात यह है कि अगर आप इस घर के बाहर खड़े हैं तो आप राजस्थान में हैं लेकिन जैसे ही आप घर के अंदर जाएंगे तो आप दूसरे राज्य हरियाणा पहुंच जाएंगे. यानी आप दो राज्यों के बीच का सफर बिना बस-ट्रेन की मदद से पूरा कर सकते हैं. इसे देखने के लिए लोग दूर-दूर से भी आते हैं.
चौधरी टेकराम ने रखी थी घर की नींव
कई साल पहले चौधरी टेकराम ने इस घर की नींव रखी थी. यह आलीशान घर दो राज्यों की सीमा पर स्थित जमीन पर बनाया गया था. आज इस घर में दो भाई रहते हैं. दोनों ने घर के कागजात अपने कमरे के हिसाब से बनवाए हैं. एक भाई घर के जिस हिस्से में रहता है, उसके पते में राजस्थान लिखता है, जबकि दूसरा भाई पते में हरियाणा लिखता है. इतना ही नहीं, कमरों में बिजली के कनेक्शन भी अलग- अलग राज्यों से हैं.
इस वजह से फिर घर ने बटोरी सुर्खियां
इस घर ने एक बार फिर सुर्खियां तब बटोरी जब पिछले कुछ दिनों पहले तेंदुआ इलाके में उत्पात मचा रहा था. ऐसे में खुले में घूम रहा तेंदुआ इस घर में घुस गया. रेस्क्यू टीम ने घर में घुसकर तेंदुए को पकड़ लिया. मामले में सबसे विशेष बात यह थी कि दोनों ही राज्यों की वन विभाग की टीमें तेंदुए को पकड़ने में डटी हुई थी क्योंकि यह घर दोनों ही राज्यों के बीच में पड़ता है, यह बात भी चर्चा का विषय बनी रही.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!