हरियाणा को अक्टूबर तक मिलेगी एक और नए हाइवे की सौगात, 15 Km घट जाएगी गुरुग्राम से रेवाड़ी की दूरी

रेवाड़ी | दक्षिण हरियाणा के लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है. बता दें कि अक्टूबर महीने से गुरुग्राम से रेवाड़ी की दूरी 15 किलोमीटर कम हो जाएगी. आपको सुनकर अजीब लग रहा होगा, लेकिन 31 अक्टूबर तक आप इस सच्चाई से अवगत हो जाएंगे. वाहन चालकों को गुरुग्राम से रेवाड़ी और नारनौल जाने के लिए नए हाइवे का तोहफा मिलने जा रहा है.

Fourlane Highway

वजीरपुर से रेवाड़ी तक के हिस्से को ही ट्रैफिक के लिए खोलने की तैयारी की जा रही हैं, जबकि हीरो होंडा (एकलव्य) चौक से वजीरपुर तक के हिस्से के लिए वाहन चालकों को जनवरी 2025 तक इंतजार करना होगा. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और गुरुग्राम से आसपास के शहरों की बेहतर होती कनेक्टिविटी के बीच अब लोगों को गुरुग्राम- रेवाड़ी वाया पटौदी हाइवे की सौगात मिलेगी. इस हाईवे का 80 फीसदी निर्माण कार्य पूरा हो चुका है और NHAI ने निर्माण कंपनी को अक्टूबर तक बचा हुआ कार्य हर हाल में पूरा करने के निर्देश दिए हैं.

यह भी पढ़े -  हरियाणा की सीमा में NH-48 पर बनेगा एक और नया फुट ओवरब्रिज, हजारों लोगों को मिलेगी राहत

6 Km हिस्सा ग्रीनफील्ड

बता दें कि गुरुग्राम- पटौदी- रेवाड़ी हाइवे NH- 352W का एक हिस्सा है. 46.11 किलोमीटर के इस हाइवे पर 20 अंडरपास व फ्लाईओवर बने हैं. इसमें पटौदी में 7 किलोमीटर लंबे बाईपास का निर्माण किया जाएगा. 6 किलोमीटर हाइवे ग्रीनफील्ड यानि खेतों से होकर गुजरेगा.

जयपुर हाईवे से घटेगा ट्रैफिक

इस हाइवे के निर्माण से लोगों को रेवाड़ी जाने के लिए दिल्ली जयपुर हाइवे (NH- 48) के अलावा भी एक और सुगम सड़क मार्ग की सुविधा उपलब्ध होगी. ऐसे में जयपुर हाइवे से वाहनों का दबाव कम होगा. वहीं, झज्जर और रोहतक जाने वाले भी फर्रुखनगर की बजाय इस हाइवे से होकर KMP एक्सप्रेसवे पकड़ कर निकल सकेंगे.

यह भी पढ़े -  Train Cancel: हरियाणा से होकर गुजरने वाली 2 ट्रेनें रहेगी रद्द, 3 रेगुलेट और 1 ट्रेन के रूट में बदलाव

यह हाइवे कुंडली- मानेसर- पलवल (KMP) एक्सप्रेसवे के साथ द्वारका एक्सप्रेसवे को भी जोड़ेगा. द्वारका एक्सप्रेसवे से सटे सेक्टरों के लोगों को जयपुर हाइवे के लिए खेड़की दौला नहीं जाना होगा. वे बसई और पटौदी रोड़ से होते हुए इस हाइवे पर पहुंच जाएंगे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit