हेलो सीएम साहब गांव की भी सुध ले लो, संक्रमित एमएलए ने सीएम को फोन कर कहा

रेवाड़ी । रेवाड़ी के एमएलए चिरंजीव राव ने मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर को फोन मिला कर कहा “हेलो सीएम साहब मैं एमएलए चिरंजीव राव बोल रहा हूं सीएम साहब यहाँ बहुत बुरे हालात हैं. चारों तरफ हाहाकार मचा हुआ है. लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफा हो रहा है.लोग कोरोना से जंग हार रहे हैं. सीएम साहब गांव में सैंपलिंग का काम युद्धस्तर पर कराएं.”

rewari mla

रेवाड़ी के एमएलए चिरंजीव राव ने आज मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर को फोन मिला कर अपने जिले की समस्याओं से अवगत करवाया. बता दें कि एमएलए श्री राव खुद भी कोरोना संक्रमित हैं, तो इस महामारी की समस्या को वह भली भांति जानते हैं. उन्होंने कहा कि यह बहुत बुरा समय चल रहा है.शहरों के साथ-साथ इस महामारी ने गांव की तरफ भी रुख कर लिया है. श्री राव ने कहा कि गांव में स्वास्थ्य संबंधी सुविधाएं बढ़ाई जाएं और गांव में सैंपलिंग का काम युद्ध स्तर पर शुरू किया जाना चाहिए.श्री राव ने रेवाड़ी में बने अस्थाई कोविड केंद्र तथा हॉस्पिटल में व्याप्त कमियों के साथ-साथ क्षेत्र में लगातार बढ़ने वाले कोरोना संक्रमित मामलों के बारे में अवगत करवाया.

यह भी पढ़े -  Train Cancel: हरियाणा से होकर गुजरने वाली 2 ट्रेनें रहेगी रद्द, 3 रेगुलेट और 1 ट्रेन के रूट में बदलाव

रेवाड़ी एमएलए ने आगे कहा कि उनके जिले में अभी स्वास्थ्य संबंधी सुविधाओं की कमी है.टीकाकरण का कार्य भी ज्यादा नहीं हो पाया है.इसकी गति को तेज करना जरूरी है .उन्होंने मांग की कि अस्पतालों की संख्या और अस्पतालों में काम करने वाले स्वास्थ्य कर्मियों की संख्या को बढ़ाया जाए. श्री खट्टर ने उनकी सभी समस्याओं को ध्यान से सुना और आश्वासन दिया कि सरकार जल्द से जल्द उन्हें पूरी करने की कोशिश करेंगी. उन्होंने वादा किया कि जहां भी सुधार की जरूरत होगी सरकार जरूर उस दिशा में कदम बढ़ाएगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit