रेवाड़ी | हरियाणा के रेवाड़ी जिले से एक दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है जिसमें एक महिला के साथ उसके डेढ़ साल के बच्चे की भी मौत हो गई है. हादसा जिलें के कोसली क्षेत्र में हुआ जहां एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने सीधी मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी. हादसे में मां- बेटे की मौत हो गई जबकि महिला का पति गंभीर रूप से जख्मी हो गया है जिसको उपचार के लिए PGI रोहतक में भर्ती करवाया गया है.
प्राप्त जानकारी अनुसार, झज्जर जिले के गांव ढाणा निवासी 25 वर्षीय सूबे सिंह अपनी पत्नी और डेढ़ साल के बच्चे के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर संगवाड़ी गांव में अपने रिश्तेदार से मिलने के लिए निकला था. जैसे ही वह कोसली में शिव मंदिर के पास पहुंचा तो एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने सीधी मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए थे.
हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई और तीनों को अस्पताल ले जाया गया. जहां डाक्टरों ने डेढ़ साल के बच्चे को मृत घोषित कर दिया जबकि सूबे सिंह और उसकी पत्नी की गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया. यहां इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई.
वहीं, इस हादसे को लेकर जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि आरोपी ट्रैक्टर चालक मौके से भागने में कामयाब हो गया. पुलिस ने सूबे सिंह के पिता की शिकायत पर ट्रैक्टर चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. पुलिस ने इस मामले को कार्रवाई को आगे बढ़ाते हुए आसपास के सीसीटीवी फुटेज चेक किए हैं ताकि ट्रैक्टर चालक का पता लगाया जा सकें.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!