हरियाणा में चुनावी रैली करने पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह, अग्निवीरों को पेंशन वाली नौकरी देने का किया ऐलान

रेवाड़ी | हरियाणा में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. विधानसभा चुनाव के चलते हर पार्टी अपने प्रचार में लगी हुई है. शुक्रवार को हरियाणा के रेवाड़ी में जन आशीर्वाद रैली का आयोजन किया गया. इस जन आशीर्वाद रैली में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने शिरकत की. रैली के दौरान अमित शाह ने रेवाड़ी से भाजपा प्रत्याशी लक्ष्मण यादव, बावल से डॉक्टर कृष्ण कुमार और कोसली से अनिल यादव के पक्ष में कमल के फूल पर वोट डालने की अपील की.

यह भी पढ़े -  Train Cancel: हरियाणा से होकर गुजरने वाली 2 ट्रेनें रहेगी रद्द, 3 रेगुलेट और 1 ट्रेन के रूट में बदलाव

Amit Shah

हर अग्निवीर को मिलेगी पेंशन वाली नौकरी

इस मौके पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बडोली, केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह और जिला अध्यक्ष डॉ. वंदना भी उपस्थित रहें. अमित शाह ने रैली में कहा कि हर अग्निवीर को पेंशन वाली नौकरी दी जाएगी. कांग्रेस पार्टी पर हमला बोलते हुए अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा सेना का अपमान किया है. कांग्रेस अग्निवीर को लेकर भ्रान्ति फैला रही है. उन्होंने कहा कि हरियाणा की धरती त्याग, बलिदान, शौर्य, ज्ञान, अध्यात्म और गीता की धरती है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के इस जिले में बनेगी देश के सबसे बड़ी सहकारी सरसों तेल मिल, CM सैनी ने लगाई घोषणाओं की झड़ी

माताओं का अहम योगदान: शाह

देश की सीमाओं को कोई खतरा नहीं हैं तो इसमें हरियाणा की माताओं का अहम योगदान है. यह माताएं हरियाणा का हर दसवां सैनिक सेना में सेवा करने के लिए भेजती हैं. कांग्रेस पर धावा बोलते हुए उन्होंने कहा कि इंदिरा गांधी से लेकर सोनिया गांधी तक कांग्रेस सरकार ने हरियाणा के सैनिकों की ‘वन रैंक, वन पेंशन’ की मांग पूरा नहीं की, मगर नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री बनते ही 2015 में ‘वन रैंक, वन पेंशन’ की मांग को पूरा कर दिया.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit