रेवाड़ी | रेल से सफर करने वाले यात्रियों के लिए एक अच्छी खबर है. भारतीय रेलवे ने हरियाणा को एक और लंबी दूरी की ट्रेन की सौगात दी है. जिससे रेवाड़ी से उदयपुर तक का सफर आसान हो जाएगा. इस ट्रेन के शुरू होने से रेवाड़ी और आसपास के क्षेत्र के लोगों को उदयपुर तक एक और अतिरिक्त रेल की सुविधा उपलब्ध होगी.
रेवाड़ी से होकर गुजरेगी हमसफ़र एक्सप्रेस
भारतीय रेलवे ने नई दिल्ली से जयपुर होकर उदयपुर जाने वाली हमसफर एक्सप्रेस ट्रेन को 30 अप्रैल से रूट परिवर्तित करके चलाने का फैसला किया है. इस ट्रेन को अब जयपुर से न चलाकर रींगस, रेवाड़ी, फुलेरा रूट से चलाया जाएगा.
30 अप्रैल से होगी शुरुआत
उत्तर- पश्चिम रेलवे द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक, 30 अप्रैल से ट्रेन नंबर (22985) उदयपुर सिटी- दिल्ली सराय हमसफ़र एक्सप्रेस 30 अप्रैल से उदयपुर सिटी से हर रविवार को रात 12:45 बजे रवाना होकर वाया अजमेर, फुलेरा, रींगस और रेवाड़ी होते हुए सुबह 11:25 बजे दिल्ली पहुंचेगी.
इसी तरह वापसी में यह ट्रेन दिल्ली सराय से शाम 16:15 बजे रवाना होगी और अगले दिन सुबह 4 बजे उदयपुर पहुंचेगी. उदयपुर सिटी तक सीधी ट्रेन सेवा के संचालन पर स्थानीय लोगों ने खुशी जाहिर की है. वहीं, उदयपुर एक टूरिस्ट स्पॉट होने के नाते सीधी रेल शुरू होने पर सैलानियों ने भी भारतीय रेलवे का धन्यवाद किया है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!