रेवाडी | अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद एबीवीपी को बड़ी जीत हासिल हुई है. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद एबीवीपी के साथ-साथ इंदिरा गाँधी विश्वविद्यालय (IGU Rewari) के विद्यार्थियों की भी बड़ी जीत है. आखिरकार इंदिरा गाँधी विश्वविद्यालय प्रशासन को विद्यार्थियों की मांगों के आगे झुकना पड़ा और विद्यार्थियों की मांगों को मानना पड़ा.
दरअसल, आपको बता दें कि इंदिरा गाँधी यूनिवर्सिटी प्रशासन ने परीक्षाओं का समय घटा दिया था. यूनिवर्सिटी प्रशासन ने परीक्षा का समय 2 घंटे निर्धारित कर दिया था. विद्यार्थियों ने यूनिवर्सिटी प्रशासन के इस फैसले का विरोध किया तो अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद एबीवीपी ने विद्यार्थियों की इस मांग को उठाते हुए विश्वविद्यालय से जंग लड़ी और विजय हासिल की.
जिला संयोजक रेवाडी से विनय यादव ने हरियाणा ई खबर को जानकारी दी कि इंदिरा गाँधी विश्वविद्यालय प्रशासन को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद एबीवीपी के जबरदस्त संघर्ष के पश्चात मांगों को मानना पड़ा है और परीक्षा का समय दोबारा से 2 घंटे से बढ़ाकर 3 घंटे का कर दिया गया है.
आपको बता दें कि 19 फरवरी 2021 से आरंभ होने वाली परीक्षाओ को अभी टाल दिया गया है और यह परीक्षाये अब एक हफ्ते बाद 25 फरवरी 2021 से आरंभ होंगी. इंदिरा गाँधी यूनिवर्सिटी प्रशासन द्वारा प्रमोट किए जाने वाले सेमेस्टर के परिणाम भी डालने आरंभ कर दिए है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!